Rahul Gandhi:'मैं बहुत शरारती था, केमिस्ट्री की शिक्षिका थी पसंद', राहुल ने बच्चों से साझा की स्कूल की यादें - Tamil Nadu Rahul Gandhi Shared His School Memories With Children Important Things Were Mentioned

Rahul Gandhi:'मैं बहुत शरारती था, केमिस्ट्री की शिक्षिका थी पसंद', राहुल ने बच्चों से साझा की स्कूल की यादें - Tamil Nadu Rahul Gandhi Shared His School Memories With Children Important Things Were Mentioned

विस्तार Follow Us

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को तमिलनाडु के गुडलूर पहुंचे। जहां उन्होंने थॉमस इंग्लिश हाई स्कूल में स्कूली बच्चों से मिले, बातचीत की और अपने स्कूल के दिनों को याद किया।इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने देश व्यापी मुद्दे एआई से लेकर आईटी तक के विषय में बातचीत की। हालांकि छात्रों से बातचीत के दौरान जब राहुल ने अपने स्कूल के दिनों को याद किया और अपनी शरारतों के बारे बताया तो इन बातों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बंटोरी। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

छात्रों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने मजेदार अंदाज में बताया कि वे अपने स्कूल के दिनों में काफी शरारती हुआ करते थे। हर दिन वे कुछ न कुछ शरारत करते थे। उन्होंने बताया कि जब वे बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते थे, तो वह अपने माता-पिता को यह यकीन दिलाते थे कि वह खुश नहीं हैं, ताकि उनके माता-पिता उनसे मिलने आएं। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि वे सच में उदास नहीं रहते थे, बल्कि स्कूल में वह बहुत खुश रहते थे। विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें:- Railways: इन पांच रूटों पर एक साथ शुरु होगी अमृत भारत ट्रेनें, असम-बंगाल के इन शहरों को मिली चुनावी सौगात

रसायन विज्ञान की शिक्षिका थी पसंद- राहुल
इस दौरान राहुल गांधी ने अपनी पसंदीदा शिक्षिका के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि उनके स्कूल के दिनों में उन्हें रसायन विज्ञान की शिक्षिका बहुत पसंद थी। राहुल गांधी ने कहा कि उनकी रसायन विज्ञान की शिक्षका पढ़ाने में बहुत अच्छी थी और परीक्षा की तैयारी में मदद करती थी, इसीलिए उन्हें वह शिक्षिका बहुत अच्छी लगती थीं।


मेरे घर की दादी बॉस थीं- राहुल गांधी
इस दौरान एक छात्र के सवाल पर राहुल गांधी ने महिलाओं की भूमिका को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह ऐसे परिवार में बड़े हुए हैं, जहां उनकी दादी (पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी) ही परिवार की मुखिया थीं। राहुल गांधी के इस बयान को महिलाओं के सम्मान और नेतृत्व से जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी दादी न सिर्फ परिवार संभालती थीं, बल्कि मुश्किल हालात में भी मजबूत फैसले लेती थीं। इसी माहौल में उन्हें महिलाओं की ताकत और नेतृत्व को समझने का मौका मिला।

ये भी पढ़ें:- DA Hike: केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में 2-3% वृद्धि की उम्मीद, क्या सूचकांक की इस चाल से डीए की दर होगी 60 के पार?

महिलाओं की भूमिका पर क्या बोले राहुल
उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं में नेतृत्व, समझ और साहस की कोई कमी नहीं होती। राहुल गांधी का मानना है कि अगर महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिले, तो वे परिवार, समाज और देश को बेहतर दिशा दे सकती हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने यह भी संकेत दिया कि आज के समय में महिलाओं की भागीदारी राजनीति, शिक्षा, तकनीक और रोजगार जैसे क्षेत्रों में और बढ़ाई जानी चाहिए।

अन्य वीडियो
विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking stories from India News and more headlines in Hindi.

View Original Source