Raigarh News:नदी किनारे महिला की सड़ी-गली लाश मिली, पूरे इलाके में सनसनी फैली, जांच में जुटी पुलिस - Body Of A Woman Was Found On The Riverbank In Raigarh District Of Chhattisgarh

Raigarh News:नदी किनारे महिला की सड़ी-गली लाश मिली, पूरे इलाके में सनसनी फैली, जांच में जुटी पुलिस - Body Of A Woman Was Found On The Riverbank In Raigarh District Of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नदी किनारे एक महिला की करीब पांच दिन पुरानी सड़ी-गली लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के शव को अस्पताल भेजते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

मिली जानकारी के अनुसार, घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बईहामुड़ा गांव में स्थित कुरकुट नदी किनारे कल दोपहर एक महिला राम प्यारी सारथी, 45 साल की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि शव पांच दिन पुराना होने के चलते सड़ गल चुका है और जंगली जानवरों ने भी शव को काफी हद तक क्षत-विक्षत कर दिया था। विज्ञापन विज्ञापन

बहरहाल इस पूरे मामले में घरघोड़ा पुलिस का कहना है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल जांच जारी है।

View Original Source