Railway:बंद गले का काला कोट रेलवे से होगा आउट, रेल मंत्री ने बताया इस वजह से बदल रही है कर्मियों की यूनिफॉर्म - Indian Railway Employees Uniform Change No More Black High Neck Coat Railway Minister Vaishnaw Explains Reason

Railway:बंद गले का काला कोट रेलवे से होगा आउट, रेल मंत्री ने बताया इस वजह से बदल रही है कर्मियों की यूनिफॉर्म - Indian Railway Employees Uniform Change No More Black High Neck Coat Railway Minister Vaishnaw Explains Reason

इन दिनों भारतीय रेलवे में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे है। इसी कड़ी में अब रेल कर्मचारियों की पारंपरिक यूनिफॉर्म में बदलाव किया जाएगा। रेल मंत्री ने कहा कि अंग्रेजी शासन काल से चली आ रही बंद गले वाली काली जैकेट को हटाने का फैसला लिया गया है। रेल मंत्री के मुताबिक, रेलवे से उन सभी चीजों को समाप्त किया जाएगा जो औपनिवेशिक सोच और गुलामी के प्रतीक के तौर पर देखी जाती हैं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

बंद गले का काला सूट अंग्रेजों ने शुरू किया था
रेल अधिकारियों और विभिन्न जोन को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करने एक कार्यक्रम में रेल मंत्री ने कहा कि हमें अपनी सोच से भी गुलामी की मानसिकता को निकालना होगा। चाहे वह हमारे काम करने का तरीका हो या फिर हमारे पहनावे का तरीका, हमें हर जगह से इन पुरानी चीजों को हटाना होगा। आज मैं पहली घोषणा कर रहा हूं। हमारे जो बंद गले का काला सूट अंग्रेजों ने शुरू किया था, आज से यह रेलवे में फॉर्मल ड्रेस नहीं रहेगी। विज्ञापन विज्ञापन

परंपराओं को बदलने या खत्म करने पर गंभीरता से विचार
दरअसल, सरकार की यह पहल केवल रेलवे की वर्दी तक सीमित नहीं रहने वाली है। सरकार अब उन तमाम परंपराओं की समीक्षा कर रही है, जिनकी जड़ें अंग्रेजी शासनकाल से जुड़ी हैं। इनमें विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोहों में पहने जाने वाले गाउन और टोपी के साथ ही औपचारिक कार्यक्रमों में अधिकारियों द्वारा पहना जाने वाला बंद गले का कोट भी शामिल है। इन सभी परंपराओं को बदलने या खत्म करने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने मंत्रियों और शीर्ष अफसरों को दिए निर्देश
कुछ राज्यों में कलेक्टरों, मेयरों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी विशेष वर्दी तय है। सरकारी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे ऐसी पुरानी व्यवस्थाओं की पहचान करें और उनकी जगह भारतीय संस्कृति और परंपरा को दर्शाने वाले विकल्प सुझाएं।

रेलवे बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम
इसके अलावा इस कार्यक्रम में रेलमंत्री आने वाले वर्षों के लिए रेलवे का पूरा विजन भी रखा। इस कार्यक्रम में रेल मंत्री ने रेलवे की अब तक की उपलब्धियां गिनाईं और 2026 के लिए छह बड़े संकल्पों का ऐलान किया। रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते वर्षों में रेलवे पर फोकस्ड तरीके से रिफॉर्म्स किए गए हैं, जिनकी वजह से आज रेलवे बड़े से बड़े चैलेंज का सामना करने में सक्षम हुई है। चाहे कोयले की मूवमेंट हो, पावर प्लांट्स को फ्यूल सप्लाई हो या बड़े त्योहारों और आयोजनों में ट्रैफिक मैनेजमेंट, रेलवे ने अपनी क्षमता साबित की है।

View Original Source