Railway News:अमृत भारत एक्सप्रेस समेत तीन जोड़ी नई ट्रेनों का संचालन 18 जनवरी से, बरेली में होगा ठहराव - Three Pairs Of New Trains Including The Amrit Bharat Express Will Begin Operations From January 18
विस्तार Follow Us
अमृत भारत एक्सप्रेस समेत तीन जोड़ी ट्रेनों का संचालन 18 जनवरी से शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन गाड़ियों को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेलवे बोर्ड ने पिछले दिनों इन गाड़ियों को मंजूरी दी थी। 05074/73 लालकुआं जंक्शन-क्रांतिवीर संगोली रायण्णा (बंगलूरू) विशेष गाड़ी का संचालन 10 जनवरी से शुरू हो चुका है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
रेलवे बोर्ड ने पिछले दिनों 54356-55 बरेली-बांदीकुई पैसेंजर, 17631-32 हुजूर साहिब नादेड़-टनकपुर एक्सप्रेस और 13065-66 आनंद विहार-हावड़ा अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन के लिए हरी झंडी दी थी। इन गाड़ियों के नियमित संचालन की तारीख घोषित नहीं की गई थी। ये गाड़ियां बरेली होकर गुजरेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अन्य गाड़ियों पर घटेगा दबाव
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अब इन गाड़ियों का 18 जनवरी से नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा। तीन जोड़ी गाड़ियों का संचालन शुरू होने के बाद अन्य गाड़ियों पर दबाव घटेगा। इसके साथ ही यात्रियों को बेहतर ट्रेन सेवा के अलावा आसानी से कन्फर्म टिकट भी मिल सकेगा।
बरेली-बांदीकुई पैसेंजर का संचालन कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। लंबे समय से इस गाड़ी के नियमित संचालन की मांग की जा रही थी। अब यह गाड़ी नए नंबर व समय सारिणी से संचालित की जाएगी। सभी गाड़ियों के लिए रैक पहले ही मिल चुकी है।
25 स्टेशनों पर दिया जाएगा ठहराव
हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस को बंदेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑनसोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, पारसनाथ, एनएससीबी गोमो, धनबाद, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, महाराजा बिजली पासी, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गजरौला, हापुड़ और गाजियाबाद स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।