Railways:इन पांच रूटों पर एक साथ शुरु होगी अमृत भारत ट्रेनें, असम-बंगाल के इन शहरों को मिली चुनावी सौगात - Railways: Amrit Bharat Trains Will Be Launched Simultaneously On These Five Routes
भारतीय रेलवे के लिए 17 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी इस दिन वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। देश के विभिन्न रूटों पर पांच नई अमृत भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू करेंगे। ये ट्रेनें नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को तेज करेगी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
प्रधानमंत्री मोदी बनारस से सियालदह और डिब्रूगढ़ से गोमती नगर (लखनऊ) के बीच अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत करेंगे। बनारस-सियालदह अमृत भारत ट्रेन से पूर्वांचल और पश्चिम बंगाल के बीच व्यापारिक गतिविधियों और धार्मिक पर्यटन को मजबूती मिलने की उम्मीद है। वहीं, डिब्रूगढ़–गोमती नगर रूट के शुरू होने से पूर्वोत्तर भारत का सीधा रेल संपर्क उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हो जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इन दोनों ट्रेनों का समय और विस्तृत शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक रूप से जारी किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा राजधानी दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल को हावड़ा से जोड़ने वाली नई अमृत भारत ट्रेन बिहार और बंगाल के यात्रियों के लिए जीवन रेखा बनेगी। कामाख्या (असम) से रोहतक (हरियाणा) के बीच चलने वाली ट्रेन लंबी दूरी के यात्रियों को नई राहत देगी। यह ट्रेन पश्चिम बंगाल, बिहार और यूपी के प्रमुख स्टेशनों से गुजरते हुए हरियाणा तक पहुंचेगी।
इसके अलावा दक्षिण मुंबई के पनवेल से पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार के बीच एक नई ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है। इस रूट के चालू होने से महाराष्ट्र और पूर्वी भारत के बीच मजदूरों, कारोबारियों और आम यात्रियों का सफर पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, 17 जनवरी को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद ये सभी पांचों ट्रेनें तय समय-सारिणी और निर्धारित स्टेशनों के साथ नियमित रूप से चलने लगेंगी। इससे लंबी दूरी के यात्रियों को सीधा और सुविधाजनक विकल्प मिलेगा।