Raipur News:रायपुर Isbt में देर रात अफरा-तफरी, पार्किंग में खड़ी पांच बसें जलकर खाक - Late Night Chaos At Raipur Isbt, Five Buses Parked In The Parking Lot Burnt To Ashes

Raipur News:रायपुर Isbt में देर रात अफरा-तफरी, पार्किंग में खड़ी पांच बसें जलकर खाक - Late Night Chaos At Raipur Isbt, Five Buses Parked In The Parking Lot Burnt To Ashes

विस्तार Follow Us

राजधानी रायपुर के भाठागांव स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) में मंगलवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बस स्टैंड की पार्किंग में अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने देखते ही देखते वहां खड़ी पांच बसों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे सभी बसें पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात पार्किंग क्षेत्र से धुआं उठता दिखाई दिया और कुछ ही पलों में आग भड़क उठी। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घटना के वीडियो बनाए, जिनमें बसों को आग की लपटों में घिरा देखा जा सकता है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। विज्ञापन विज्ञापन

हालांकि तब तक बसों को भारी नुकसान हो चुका था। घटना के बाद बस संचालकों में दहशत का माहौल है। प्रारंभिक तौर पर शरारती तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आग लगने के वास्तविक कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।

पुलिस ने मौके का मुआयना कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

View Original Source