Raipur News:नवा रायपुर में चित्रोत्पला फिल्म सिटी की तैयारी तेज, मास्टर प्लान पर हुई समीक्षा - Preparations For Chitrotpala Film City In Nava Raipur In Full Swing, Master Plan Reviewed

Raipur News:नवा रायपुर में चित्रोत्पला फिल्म सिटी की तैयारी तेज, मास्टर प्लान पर हुई समीक्षा - Preparations For Chitrotpala Film City In Nava Raipur In Full Swing, Master Plan Reviewed

विस्तार Follow Us

नवा रायपुर के सेक्टर-23, माना–तूता में प्रस्तावित चित्रोत्पला फिल्म सिटी एंड कन्वेंशन सेंटर के निर्माण को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस संबंध में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुंबई की ईगल स्टूडियोज एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने प्रोजेक्ट का विस्तृत मास्टर प्लान प्रस्तुत किया। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

बैठक में अध्यक्ष ने निर्माण एजेंसी को कई अहम सुझाव दिए और परियोजना को तय समयसीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य, उप महाप्रबंधक पूनम शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। विज्ञापन विज्ञापन

यह परियोजना डीबीएफओटी या पीपीपी मॉडल पर लगभग 100 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जाएगी। इसके तहत कंपनी की ओर से 250 करोड़ रुपये और केंद्र सरकार की ओर से 150 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। कुल मिलाकर इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में करीब 500 करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान है।

चित्रोत्पला फिल्म सिटी में अत्याधुनिक फिल्म स्टूडियो, स्थायी सेट्स जैसे स्कूल, अस्पताल, जेल और पुलिस स्टेशन, कृत्रिम नदी और पहाड़, कन्वेंशन सेंटर, जनजातीय सांस्कृतिक केंद्र, ई-बस सेवा, रिसॉर्ट्स, प्री और पोस्ट प्रोडक्शन सुविधाएं, कलाकारों और तकनीकी स्टाफ के लिए आवास, फूड कोर्ट, तालाब और उद्यान जैसी कई आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार नवा रायपुर की हरियाली और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण यहां बॉलीवुड स्तर की शूटिंग संभव होगी। फिल्म सिटी के निर्माण से फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और छत्तीसगढ़ी व हिंदी फिल्मों के लिए वन-स्टॉप सुविधा उपलब्ध हो सकेगी, जिससे बाहरी लोकेशन पर निर्भरता कम होगी। इससे स्थानीय फिल्म निर्माताओं को तकनीकी प्रशिक्षण, रोजगार के अवसर और अंतरराष्ट्रीय मंच मिलेगा, वहीं राज्य की सांस्कृतिक विरासत को भी नई पहचान मिलेगी।

बताया गया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 जनवरी को इस परियोजना का भूमिपूजन करेंगे, जिसके बाद निर्माण कार्य में तेजी आएगी। छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड और निर्माण एजेंसी के बीच अनुबंध की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस फिल्म सिटी से फिल्म निर्माण, पर्यटन, निवेश और आसपास के क्षेत्रों के विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

View Original Source