Raipur News:रायपुर में जल वितरण व्यवस्था मजबूत, सभी जोनों से पाइपलाइन की रिपोर्ट तलब - Water Distribution System Strengthened In Raipur, Pipeline Report Summoned From All Zones
विस्तार Follow Us
नगर निगम रायपुर क्षेत्र में नागरिकों को नियमित और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा गया है। शहर के 70 वार्डों में स्थित 45 जल टंकियों के माध्यम से जल वितरण वाहिनियों द्वारा घर-घर पानी की आपूर्ति की जा रही है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
नगर निगम के जल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकांश क्षेत्रों में जल वितरण पाइपलाइन सुरक्षित और उपयुक्त स्थानों से होकर गलियों में बिछाई गई हैं। छोटे मार्गों और एक वार्ड से दूसरे वार्ड के बीच पाइपलाइन डालते समय कई स्थानों पर नालियों को पार करना पड़ता है। ऐसे मामलों में नालियों के प्राकृतिक जल प्रवाह को प्रभावित किए बिना पाइपलाइन को ऊपर उठाकर क्रॉस कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया गया कि कुछ इलाकों में घरेलू नल कनेक्शन नालियों के भीतर से गुजर रहे थे, जिन्हें बीते दो से तीन वर्षों में विशेष अभियान चलाकर संबंधित जोनों के जल विभाग द्वारा ऊपर शिफ्ट कराया गया है। इसके अलावा जिन स्थानों पर जल वितरण की मुख्य पाइपलाइन नालियों के ऊपर से गुजर रही है, वहां बड़ी पाइपलाइनों को केसिंग लगाकर सुरक्षित किया गया है।
नगर निगम प्रशासन ने सभी जोनों से पाइपलाइन से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट भी मंगाई है, ताकि जल आपूर्ति व्यवस्था को और बेहतर एवं सुरक्षित बनाया जा सके और नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।