Raipur:शातिर वाहन चोर भिण्डी फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे, यूपी के तीन आरोपी गिरफ्तार - Notorious Vehicle Thief Bhindi Caught Again By Police, Three Accused From Up Arrested In Raipur
विस्तार Follow Us
रायपुर में लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष टीम ने अलग–अलग थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले शातिर वाहन चोर शहजाद अली उर्फ भिण्डी सहित उत्तरप्रदेश के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल चार मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई गई है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
पुलिस टीम को सूचना मिली कि शहजाद अली उर्फ भिण्डी नामक शातिर वाहन चोर अलग–अलग चोरी की मोटरसाइकिलों का उपयोग कर रहा है। सूचना के आधार पर पतासाजी करते हुए टीम ने उसे एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा। वैध दस्तावेज मांगने पर वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी बाबू खान और अली खान के साथ मिलकर रायपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल चार मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद पुलिस ने बाबू खान और अली खान को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई चार मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। जब्त वाहनों में थाना मौदहापारा, सिविल लाइन, धरसींवा और कबीर नगर थाना क्षेत्र में पहले से अपराध पंजीबद्ध पाए गए हैं।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपी शहजाद अली उर्फ भिण्डी एक शातिर वाहन चोर है, जो पूर्व में भी ऑटो एवं दोपहिया वाहन चोरी सहित लूट के लगभग 10 मामलों में विभिन्न थानों से जेल जा चुका है। सभी आरोपी मूलतः मौदहा, जिला हमीरपुर (उत्तरप्रदेश) के निवासी हैं और वर्तमान में रायपुर में किराये के मकान में रह रहे थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। साथ ही चोरी के अन्य मामलों में उनकी संलिप्तता को लेकर आगे की जांच जारी है।