Rajasthan: जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी का कहर, 16 लोगों को कुचला, एक की मौत, सामने आया CCTV फुटेज
राजस्थान Rajasthan: जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी का कहर, 16 लोगों को कुचला, एक की मौत, सामने आया CCTV फुटेज
Rajasthan: जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी कार ने शुक्रवार रात भयावह हादसा कर दिया. पत्रकार कॉलोनी के पास बेकाबू कार से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए.
Written byDeepak Kumar
Rajasthan: जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी कार ने शुक्रवार रात भयावह हादसा कर दिया. पत्रकार कॉलोनी के पास बेकाबू कार से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए.
Deepak Kumar 10 Jan 2026 05:44 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2026/01/10/jaipur-audi-road-accident-2026-01-10-05-43-44.jpg)
Rajasthan:जयपुर की सड़कों पर शुक्रवार (9 जनवरी) की रात एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला. पत्रकार कॉलोनी के पास तेज रफ्तार ऑडी कार ने लोगों को कुचल दिया. इस भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑडी कार बहुत तेज गति में थी. अचानक कार डिवाइडर से टकरा गई और चालक का नियंत्रण पूरी तरह से खत्म हो गया. इसके बाद कार करीब 30 मीटर तक सड़क किनारे लगे ठेलों और दुकानों को रौंदती चली गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हर तरफ चीख-पुकार सुनाई देने लगी और सड़क पर खून फैला नजर आया.
Advertisment
ओवरस्पीडिंग बनी हादसे की वजह
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसे की मुख्य वजह ओवरस्पीडिंग है. ऑडी कार का नंबर दमन और दीव का बताया जा रहा है. कार में कुल चार लोग सवार थे. हादसे के बाद आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने एक आरोपी को मौके से ही हिरासत में ले लिया है. बाकी तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
#WATCH | Rajasthan | Hit-and-run incident reported in Jaipur
South Jaipur DCP Rajshree Raj Verma says, "A car ran over some stalls at Kharbas Circle. One casualty has been reported so far and as per our information, 11 are injured. As per the latest feedback, no one is critical.… pic.twitter.com/Fe7DnIxx6L
— ANI (@ANI) January 9, 2026
तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही मुहाना और पत्रकार कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. 15 घायलों में से 7 का इलाज जयपुरिया अस्पताल में चल रहा है. वहीं, कुछ गंभीर घायलों को सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. चार घायलों को परिजन निजी अस्पताल ले गए, जबकि चार को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
देखिए CCTV फुटेज
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: One person has died, and 16 are injured in a hit-and-run case at Khawas Circle.
(Source: CCTV footage) pic.twitter.com/2xkhxTvTd6
— ANI (@ANI) January 10, 2026
सीएम ने दिए सख्त निर्देश
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने खुद अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और हालचाल जाना. उन्होंने पीड़ितों को हर संभव सरकारी मदद और बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस ऑडी कार के मालिक और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: सरकारी कॉलेजों के प्रोफेसर अब भगाएंगे कुत्ते, कोटा के कलेक्टर ने सौंपी जिम्मेदारी
Crime headlines
Rajasthan News
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article