Rajasthan News: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत राजस्थान में 1.23 लाख रूफटॉप सोलर लगे, राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का 5वां स्थान
राजस्थान Rajasthan News: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत राजस्थान में 1.23 लाख रूफटॉप सोलर लगे, राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का 5वां स्थान
Rajasthan News: राजस्थान में इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से न केवल ऊर्जा क्षेत्र में स्थायित्व आएगा, बल्कि राज्य को पर्यावरण संरक्षण और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर एक मॉडल भी स्थापित करने में मदद मिलेगी.
Written byAkansha Thakur
Rajasthan News: राजस्थान में इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से न केवल ऊर्जा क्षेत्र में स्थायित्व आएगा, बल्कि राज्य को पर्यावरण संरक्षण और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर एक मॉडल भी स्थापित करने में मदद मिलेगी.
Akansha Thakur 10 Jan 2026 14:39 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2026/01/10/rajasthan-news-2-2026-01-10-14-21-01.jpg)
rajasthan stories Photograph: (x)
Rajasthan News: राजस्थान में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और राज्य सरकार की 150 यूनिट निःशुल्क बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर शासन सचिवालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव श्री वी. श्रीनिवास ने की। बैठक में ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव और राजस्थान डिस्कॉम की अध्यक्ष भी उपस्थित रहीं.
Advertisment
योजनाओं की वर्तमान स्थिति और लाभार्थी
बैठक में योजनाओं के वर्तमान स्थिति, उनके लाभार्थियों की संख्या और भविष्य में उनके प्रभाव को बढ़ाने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गई. अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1,23,701 रूफ टॉप सोलर संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं. इस उपलब्धि के साथ राजस्थान राष्ट्रीय स्तर पर पांचवें स्थान पर है, जिससे राज्य अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में एक अग्रणी स्थान पर पहुंच गया है.
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एवं राज्य सरकार की 150 यूनिट निःशुल्क बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर, शासन सचिवालय में मुख्य सचिव श्री वी. श्रीनिवास की अध्यक्षता में, समीक्षा बैठक आयोजित की गई। गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 1,23,701 रूफ टॉप सोलर संयंत्र… pic.twitter.com/EwqecnxSmz
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) January 9, 2026
सौर ऊर्जा और बिजली वितरण पर जोर
बैठक में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत घर-घर सौर ऊर्जा उपकरण लगाने के लिए विभिन्न जिलों में जागरूकता अभियानों का संचालन किया जा रहा है. वहीं, राज्य सरकार की 150 यूनिट निःशुल्क बिजली योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को नियमित रूप से लाभ पहुंचाने के लिए निगरानी और प्रबंधन तंत्र को और सुदृढ़ किया जा रहा है.
मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ सीधे और शीघ्रतापूर्वक आम जनता तक पहुंचे. साथ ही उन्होंने सौर ऊर्जा के संयंत्रों की गुणवत्ता और स्थायित्व सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया. अधिकारियों ने बताया कि इस दिशा में नई तकनीकों और स्मार्ट मीटरिंग का उपयोग करके बिजली वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने पर काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Jaipur Audi Accident: 120 की रफ्तार, नशे में रेस, जो सामने आया कुचला गया…जयपुर में कैसे मचा मौत का तांडव?
यह भी पढ़ें: Rajasthan: जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी का कहर, 16 लोगों को कुचला, एक की मौत, सामने आया CCTV फुटेज
Rajasthan News
rajasthan
rajasthan stories in hindi
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article