Rajasthan News:जोधपुर में बोले अमित शाह- समाजों की एकजुटता राष्ट्रीय ताकत, देश को जोड़ते हैं ऐसे आयोजन - Rajasthan News: Amit Shah Says Community Unity Is A National Strength;such Gatherings Help Connect The Country
विस्तार Follow Us
जोधपुर में आयोजित माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन एंड एक्सपो में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बड़े पैमाने पर होने वाले सामाजिक और सामुदायिक आयोजन देश को बांटते नहीं, बल्कि मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि हर समुदाय अपने सबसे कमजोर वर्ग की जिम्मेदारी उठा ले, तो पूरे देश की सुरक्षा और प्रगति स्वतः सुनिश्चित हो जाएगी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
शाह ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग ऐसे समारोहों पर सवाल उठाते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि भारत की सामाजिक संरचना और समुदायों की एकजुटता ही राष्ट्रीय एकता की रीढ़ है। कई प्रगतिशील लोग सामाजिक कार्यक्रमों की आलोचना करते हैं, मैंने भी ऐसी आलोचनाएं झेली हैं लेकिन सच्चाई यह है कि समाजों की संरचना और ऐसे बड़े आयोजन भारत को मजबूत करते हैं, विभाजित नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jalore News: डमी अभ्यर्थी बनकर दूसरों का भला करने चला था, अपनी ही नौकरी से हाथ धो बैठा व्याख्याता
गृहमंत्री ने माहेश्वरी समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस समाज ने हर क्षेत्र में ऐसे रत्न दिए हैं, जिन्होंने भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि उच्च पदों पर पहुंचने के बावजूद यह समुदाय अपनी जड़ों से जुड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद जब देश आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ा, तब माहेश्वरी समाज ने उद्योग, उत्पादन, तकनीक और संपत्ति निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई।
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा कि इसके चार प्रमुख लक्ष्य थे युवा पीढ़ी को 1857 से 1947 तक के स्वतंत्रता संघर्ष से अवगत कराना, 75 वर्षों की उपलब्धियों को सामने लाना, 140 करोड़ भारतीयों में राष्ट्रीय पहचान को मजबूत करनाऔर 2027 तक भारत को विश्व में अग्रणी बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को साकार करना। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने प्रतिज्ञा ली है कि 2047, यानी स्वतंत्रता की शताब्दी पर भारत हर क्षेत्र में विश्व में अग्रणी राष्ट्र बनकर उभरेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking headlines from India News and more reports in Hindi.