Rajasthan:सड़कों पर कांपी इंसानियत! छात्रा के साथ चलती हुई कार में दरिंदगी, पुलिस ने शुरू की जांच - Rajasthan Bikaner Class 12 Girl Kidnapped Molestation In Moving Car Napasar Police Investigation
विस्तार Follow Us
राजस्थान के बीकानेर जिले में कक्षा 12 की एक छात्रा के अपहरण और चलती कार के अंदर सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह घटना 6 जनवरी को नापासर थाना क्षेत्र में हुई थी, हालांकि छात्रा के परिजनों की शिकायत के बाद 11 जनवरी को मामला दर्ज किया गया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
शिकायत में बताया गया है कि छात्रा 6 जनवरी की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान दो युवकों ने रास्ते में उसे रोका, जबरन कार में बैठाया और वहां से फरार हो गए। आरोप है कि आरोपी कई घंटों तक कार को इधर-उधर घुमाते रहे और इस दौरान चलती गाड़ी के अंदर छात्रा को धमकाते हुए बारी-बारी से दुष्कर्म किया। बाद में जब कार एक पड़ोसी गांव में पहुंची, तो वहां के लोगों को शक हुआ। ग्रामीणों ने वाहन को रोक लिया। इसके बाद आरोपी छात्रा को जबरन कार से उतारकर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना छात्रा के परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और छात्रा को अपने साथ घर ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: आदिवासी नेता महेंद्रजीत करेंगे कांग्रेस में घर वापसी! प्रदेश प्रभारी से मुलाकात के बाद अटकलें तेज
इस मामले में नापासर थाने में भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। यह जानकारी गंगाशहर सर्किल ऑफिसर हिमांशु शर्मा ने पीटीआई को दी। उन्होंने बताया कि पीड़िता की उम्र 18 वर्ष से अधिक है, जबकि आरोपियों की उम्र फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है।