Rajasthan:राजस्थान में एक लाख से अधिक सरकारी नौकरियों का कैलेंडर जारी, देखें कौन-कौन से पदों पर होगी भर्ती - Rajasthan Government Releases Job Calendar 2026: 1 Lakh Vacancies Across 44 Recruitment Exams

Rajasthan:राजस्थान में एक लाख से अधिक सरकारी नौकरियों का कैलेंडर जारी, देखें कौन-कौन से पदों पर होगी भर्ती - Rajasthan Government Releases Job Calendar 2026: 1 Lakh Vacancies Across 44 Recruitment Exams

विस्तार Follow Us

Rajasthan Govt Jobs: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में एक लाख पदों पर होने वाली भर्तियों का विस्तृत कैलेंडर जारी किया है। इस भर्ती कैलेंडर में अलग-अलग विभागों की कुल 44 भर्तियों को शामिल किया गया है। सरकार का दावा है कि इससे लाखों युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

तीन साल में 15 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने भर्ती कैलेंडर जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार अगले तीन वर्षों में लगभग 15 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है। इसी रणनीति के तहत यह कैलेंडर तैयार किया गया है, ताकि परीक्षाओं में पारदर्शिता बनी रहे और अभ्यर्थियों को पहले से तैयारी का समय मिल सके। कैलेंडर के अनुसार भर्तियां पूरे साल चरणबद्ध तरीके से आयोजित की जाएंगी।

विज्ञापन विज्ञापन

पुलिस, आरएएस और वीडीओ भर्ती पर विशेष फोकस

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 4000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती की परीक्षा जून से जुलाई के बीच प्रस्तावित है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) भर्ती में 500 पद रखे गए हैं, जिसकी प्रारंभिक परीक्षा मई माह में होगी। ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 3430 पदों के लिए परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी।

किस महीने में कितनी परीक्षाएं होंगी?

भर्ती कैलेंडर के अनुसार जनवरी माह में सबसे अधिक 8 परीक्षाएं आयोजित होंगी। फरवरी में 3 और मार्च में 1 परीक्षा होगी।  अप्रैल महीने में 4 परीक्षाएं प्रस्तावित हैं।  मई में 3, जून में 2 और जुलाई, अगस्त, सितंबर व अक्तूबर में तीन-तीन परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।  नवंबर में 2 और दिसंबर में कुल 4 बड़ी भर्ती परीक्षाएं कराई जाएंगी।

शिक्षा विभाग में हजारों पदों पर भर्तियां

शिक्षा विभाग में इस बार बड़े स्तर पर नियुक्तियां प्रस्तावित हैं। विभिन्न पदों को मिलाकर करीब 10 हजार भर्तियां होंगी। स्कूल व्याख्याता भर्ती के तहत 3725 पदों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 2214 और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 322 पदों पर भर्ती होगी। इन कंप्यूटर अनुदेशक भर्तियों की परीक्षा अगस्त माह में संभावित है।

आरएसएसबी कराएगा आधी से ज्यादा भर्तियां

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) इस कैलेंडर में शामिल 44 में से 22 भर्तियों का आयोजन करेगा। इन भर्तियों के जरिए लगभग 35 हजार पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। नए नियमों के अनुसार अब परिणाम जारी करने से पहले पदों की संख्या में 100 प्रतिशत तक बढ़ोतरी भी की जा सकेगी, जिससे अधिक अभ्यर्थियों को लाभ मिलने की संभावना है।

Rajasthan Government Job Calendar 2026: परीक्षा कैलेंडर

  क्रम परीक्षा का नाम पदों की संख्या परीक्षा माह 1 प्राध्यापक भर्ती 2025 09 जनवरी 2 प्राथमिक अध्यापक (लेवल-I) 5449 जनवरी 3 उच्च प्राथमिक अध्यापक (लेवल-II विज्ञान-गणित) 1043 जनवरी 4 उच्च प्राथमिक अध्यापक (लेवल-II सामाजिक अध्ययन) 296 जनवरी 5 उच्च प्राथमिक अध्यापक (लेवल-II अंग्रेजी) 221 जनवरी 6 उच्च प्राथमिक अध्यापक (लेवल-II हिंदी) 174 जनवरी 7 प्राथमिक अध्यापक (लेवल-I संस्कृत) 187 जनवरी 8 उच्च प्राथमिक अध्यापक (लेवल-II संस्कृत) 389 जनवरी 9 शिक्षा विभाग (विभिन्न पद) 10000 जनवरी–मार्च 10 सहायक विद्युत निरीक्षक 09 फरवरी 11 कनिष्ठ रसायनज्ञ 13 फरवरी 12 आयुष मिशन (विभिन्न पद) 1548 फरवरी 13 सहायक अभियंता संयुक्त भर्ती (मुख्य) 1014 मार्च 14 पुलिस उप निरीक्षक 1015 अप्रैल 15 कृषि पर्यवेक्षक 1100 अप्रैल 16 पशु चिकित्सा अधिकारी 1100 अप्रैल 17 सहायक कृषि अभियंता 281 अप्रैल 18 प्रयोगशाला सहायक (भूगोल) 136 मई 19 प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) 668 मई 20 व्याख्याता/कोच संयुक्त भर्ती 3725 मई–जून 21 RAS संयुक्त परीक्षा 500 मई 22 महिला पर्यवेक्षक 72 जून 23 वनपाल 259 जून 24 पुलिस कांस्टेबल 4000 जून–जुलाई 25 लिपिक ग्रेड-II / कनिष्ठ सहायक 10644 जुलाई 26 वरिष्ठ अध्यापक 6500 जुलाई 27 कनिष्ठ विधि अधिकारी 12 जुलाई 28 PHED विभाग (विभिन्न पद) 3000 जुलाई–अगस्त 29 वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक 322 अगस्त 30 बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक 2214 अगस्त 31 सांख्यिकी अधिकारी 113 अगस्त 32 शारीरिक शिक्षा अध्यापक 1079 सितंबर 33 निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स 12 सितंबर 34 निरीक्षक कारखाना (रसायन) 01 सितंबर 35 सहायक निदेशक/वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी 09 अक्टूबर 36 सफाई कर्मचारी 24793 अक्टूबर 37 ऊर्जा विभाग (विभिन्न पद) 2000 अक्टूबर 38 विविध पद 6000 अक्टूबर–दिसंबर 39 संरक्षण अधिकारी 12 नवंबर 40 कनिष्ठ अभियंता संयुक्त 774 नवंबर 41 संविदा टीचिंग एसोसिएट 3500 दिसंबर 42 ग्राम विकास अधिकारी 3430 दिसंबर 43 चिकित्सा अधिकारी 600 दिसंबर 44 नर्सिंग एवं पैरामेडिकल 2000 दिसंबर

View Original Source