Rajgir: Minister Shravan Kumar Organized Vanbhoj, Continuing 50-year-old Tradition; Workers Were Also Honored - Bihar News
विस्तार Follow Us
नालंदा जिले के राजगीर में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की ओर से कार्यकर्ता सम्मान समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया और सभी ने एक साथ बैठकर पारंपरिक खिचड़ी, चोखा, पापड़ और अचार का स्वाद लिया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
पचास वर्षों से निभा रहे परंपरा
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वे लगभग 50 वर्षों से इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं, जब वे विधायक भी नहीं थे। उन्होंने बताया कि राजगीर में मकर संक्रांति के बाद स्नान, दान और खिचड़ी खाने की परंपरा का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। यह आयोजन सभ्यता-संस्कृति के संरक्षण और कार्यकर्ताओं के सम्मान के उद्देश्य से किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें- Bihar News: भाजपा के दही-चूड़ा भोज में पूर्व मंत्री का राजद पर वार, कहा- सजायाफ्ता को नहीं मिल सकता भारत रत्न
बिहार को शीर्ष पांच राज्यों में शामिल करने का संकल्प
नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का लक्ष्य बिहार को देश के शीर्ष पांच राज्यों में शामिल करना है। इसके लिए उन्होंने सभी से एकजुट होकर मुख्यमंत्री के प्रयासों को मजबूत करने की अपील की, ताकि विकास, भाईचारा और समृद्धि को गति मिल सके।
जनता को बताया अपना आराध्य
लगातार आठ बार विधायक चुने जाने का उल्लेख करते हुए मंत्री ने क्षेत्र की जनता को अपना भगवान बताया। उन्होंने कहा कि जनता का प्रेम और आशीर्वाद अमूल्य है और उनका जीवन बिहार तथा क्षेत्र की सेवा के लिए समर्पित रहेगा। कार्यक्रम में नालंदा के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ बिहार के कई जिलों, झारखंड और उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking stories from India News and more reports in Hindi.