पिता राकेश रोशन ने ऋतिक पर लुटाया प्यार, साझा की अनोखी तस्वीर; कई सेलेब्स ने किया बर्थ डे विश - Rakesh Roshan And Other Celebs Shared Warm Birthday Wishes To Hrithik Roshan
विस्तार Follow Us
बॉलीवुड में ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर ऋतिक रोशन का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर उनके पिता राकेश रोशन ने एक प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। साथ ही एक दिल छूने वाला मैसेज भी लिखा है। वहीं बहन सुनैना ने भी ऋतिक को बर्थ डे विश किया है। इनके अलावा काजोल, रकुल प्रीत जैसे कई सेलेब्स ने ऋतिक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
पिता राकेश रोशन ने ऋतिक को लेकर क्या पोस्ट की?
शनिवार को राकेश रोशन ने ऋतिक के जन्मदिन पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘डुग्गू, हर साल तुमसे और ज्यादा प्यार करता हूं। जन्मदिन मुबारक हो।’ इस पोस्ट के साथ उन्होंने ऋतिक की बचपन की और अभी की एक तस्वीर को एआई से बनाकर शेयर किया है। इस तस्वीर को फैंस ने खूब पसंद किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
बहन सुनैना के अलावा किस-किस सेलेब्स ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं?
पिता राकेश रोशन के अलावा बहन सुनैना ने भी ऋतिक को जन्मदिन पर बधाई दी है। साथ ही काजोल, रकुल प्रीत जैसी एक्ट्रेसेस ने ऋतिक को बर्थ डे विश किया है। वहीं एक्टर नील नितिन मुकेश ने भी ऋतिक को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं।
अनिल कपूर ने भी लिखा खास मैसेज?
ऋतिक रोशन को अनिल कपूर ने भी बर्थ डे विश किया। एक लंबी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। इसमें वह ऋतिक को सुपरस्टार बता रहे हैं। अनिल कपूर के अलावा सोनाली बेंद्रे ने भी ऋतिक रोशन के लिए एक प्यारा मैसेज लिखा है, उन्हें बर्थ डे विश किया है।