Rashifal 12 January:इन पांच राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ और धन में होगी वृद्धि, पढ़ें दैनिक राशिफल - Aaj Ka Rashifal Daily Horoscope Prediction Of 12 January 2026 Mesh Kark Singh Kanya Kumbh Makar Meen
{"_id":"69633ffde6d59feebd05ca98","slug":"aaj-ka-rashifal-daily-horoscope-prediction-of-12-january-2026-mesh-kark-singh-kanya-kumbh-makar-meen-2026-01-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Rashifal 12 January: इन पांच राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ और धन में होगी वृद्धि, पढ़ें दैनिक राशिफल","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}} Rashifal 12 January: इन पांच राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ और धन में होगी वृद्धि, पढ़ें दैनिक राशिफल आचार्य मानस शर्मा, नई दिल्ली Published by: विनोद शुक्ला Updated Sun, 11 Jan 2026 06:06 PM IST सार
12 January Ka Rashifal: आचार्य मानस शर्मा से जानिए चंद्र राशि पर आधारित मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए 12 जनवरी 2026 का राशिफल।
विज्ञापन
1 of 13
दैनिक राशिफल- 12 जनवरी का राशिफल
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
Rashifal 12 January 2026:राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ-साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल है या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं।
अपनी राशि के दैनिक राशिफल को और अधिक विस्तार से जानने के लिए myjyotish के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर से कंसल्ट करें!
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 13
आज का राशिफल
- फोटो : amar ujala
मेष (Aries)
स्वभाव: उत्साही
राशि स्वामी: मंगल
शुभ रंग: लाल
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी। आप उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे। ससुराल पक्ष से कोई व्यक्ति आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कोई पुराना दोस्त आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है, जिससे मिलकर आपको खुशी होगी। आपकी किसी बात को लेकर माताजी आपसे नाराज हो सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 13
आज का राशिफल
- फोटो : amar ujala
वृषभ (Taurus)
स्वभाव: धैर्यवान
राशि स्वामी: शुक्र
शुभ रंग: नीला
आज आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है, जिससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में किसी सदस्य की ओर से सरप्राइज पार्टी का आयोजन होगा। छोटे बच्चों की सेहत को लेकर आपको पूरा ध्यान देना होगा। आपको अपनी गलती को लेकर पछतावा हो सकता है। आप किसी काम में बिना सोचे समझे हाथ न डालें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। भाई- बहनों से आपकी खूब पटेगी।
4 of 13
राशिफल
- फोटो : amar ujala
मिथुन (Gemini)
स्वभाव: जिज्ञासु
राशि स्वामी: बुध
शुभ रंग: हरा
आज का दिन किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके मन में किसी काम को लेकर उथल-पुथल रहेगी। वैवाहिक जीवन में आपसी सम्मान बना रहेगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आप किसी विरोधी की बातों में ना आएं। यदि आपका कोई काम लंबे समय से पेंडिंग था, तो उसे भी पूरा करने की कोशिश करेंगे और आप किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है।
विज्ञापन
5 of 13
राशिफल
- फोटो : amar ujala
कर्क (Cancer)
स्वभाव: भावुक
राशि स्वामी: चंद्र
शुभ रंग: सफेद
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बढ़िया रहने वाला है। किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा। कला कौशल में सुधार आएगा। आप अपने कामों को लेकर काफी मेहनत करेंगे, लेकिन कार्यक्षेत्र में आपका कोई मित्र आपको धोखा दे सकता है। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग अच्छी स्कीम में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आप अच्छे खानपान का आनंद लेंगे। आप यदि किसी बात को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह आपके पिताजी की मदद से दूर होती दिख रही है।
Load More
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking headlines from Astro and more news in Hindi.
विज्ञापन विज्ञापन