Rashmika Mandanna:क्या फरवरी 2026 में होगी रश्मिका मंदाना की शादी? अभिनेत्री ने दिया ये जवाब - Rashmika Mandanna Asked If She Is Marrying Vijay Deverakonda On February 26 She Responded

Rashmika Mandanna:क्या फरवरी 2026 में होगी रश्मिका मंदाना की शादी? अभिनेत्री ने दिया ये जवाब - Rashmika Mandanna Asked If She Is Marrying Vijay Deverakonda On February 26 She Responded

विस्तार Follow Us

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते हैं। पिछले साल अक्तूबर में खबरें आईं कि दोनों ने सगाई कर ली है। अब खबरें हैं कि यह कपल इसी साल फरवरी में राजस्थान के उदयपुर में शादी करने वाला है। इस बारे में जब रश्मिका मंदाना से पूछा गया तो उन्होंने क्या जवाब दिया आइए जानते हैं। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

शादी के सवाल पर रश्मिका ने क्या जवाब दिया?

हाल ही में रश्मिका मंदाना से बातचीत में प्रेमा ने अभिनेत्री से उनकी शादी के बारे में पूछा। उन्होंने शादी की तारीख और जगह को लेकर भी सवाल पूछे। इस पर रश्मिका मंदाना ने जवाब दिया 'चार वर्षों से मेरी शादी की अफवाहें उड़ रही हैं। लोग हर बार एक ही सवाल पूछते हैं। लोग एक ही चीज का इंतजार कर रहे हैं। जब इसके बारे में बात करने का समय आएगा, तो मैं इसके बारे में बात करूंगी।' उन्होंने होस्ट से कहा कि वह इस बारे में ऑफ द रिकॉर्ड बात करने को तैयार हैं लेकिन कैमरे पर नहीं। विज्ञापन विज्ञापन

Rashmika Mandanna asked if she is marrying Vijay Deverakonda on February 26 she responded

विजय देवरकोंडा, रश्मिका मंदाना - फोटो : यूट्यूब रिंग पहने नजर आया कपल
जब इस तरह की खबरें आईं कि रश्मिका और विजय देवरकोंडा ने अक्तूबर 2025 में सगाई कर ली थी, तो दोनों रिंग पहने नजर आए। हालांकि दोनों ने इस पर अभी तक कुछ नहीं कहा है। नवंबर 2025 में, विजय देवरकोंडा ने रश्मिका मंदाना की फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' की सक्सेस पार्टी में उनका हाथ चूमा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कपल अपने दोस्तों के साथ नए साल की छुट्टियों पर भी साथ गया था।

कृति सेनन ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ दिए पोज, कबीर बहिया से नूपुर ने पूछ लिया ये सवाल

रश्मिका और विजय का वर्कफ्रंट

रश्मिका और विजय ने 2018 की हिट फिल्म 'गीता गोविंदम' और 2019 की फिल्म 'डियर कॉमरेड' में साथ काम किया था। रश्मिका जल्द ही फिल्म 'कॉकटेल 2' और 'मैसा' में नजर आएंगी। विजय पिछले साल फिल्म 'किंगडम' में नजर आए थे। वह जल्द ही फिल्म 'राउडी जनार्दन' का हिस्सा होंगे।

View Original Source