RCB W vs UPW W Today Match: स्मृति मंधाना पर होगी नजर, यूपी के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी आरसीबी | Jansatta
Go to Live Updates
RCB W vs UPW W LIVE Cricket Scorecard: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का पांचवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएग। यह मुकाबला भी नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैच में आरसीबी अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए दूसरा मैच जीतने के इरादे से उतरेगी।
Women's Premier League, 2026
Royal Challengers Bengaluru
vs
UP Warriorz
Match Yet To Begin ( Day – Match 5 )
Match begins at 19:30 IST (14:00 GMT)
View Scorecard
वहीं यूपी वॉरियर्स की टीम पहले मैच में गुजरात से करीबी मुकाबले में मिली हार के बाद खाता खोलने के इरादे से उतरेगी। आरसीबी की टीम अभी अंकतालिका में अपना पहला मैच जीत कर 2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं यूपी वॉरियर्स का खाता खुलना बाकी है और पहले मैच में हार के बाद चौथे स्थान पर है।
RCB W vs UPW W WPL 2026 Match Live Streaming
दोनों टीमों के स्क्वाड
यूपी वॉरियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, फोएबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देयोल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, डिआंड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, शिप्रा गिरी, सिमरन शेख, क्लो ट्रायॉन, सुमन मीना, जी त्रिशा, प्रतिका रावल, चार्ली नॉट।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वोल, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, लॉरेन बेल, लिन्से स्मिथ, प्रेमा रावत, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, ग्रेस हैरिस, गौतमी नाइक, प्रथ्योषा कुमार, डी. हेमलता, सयाली सतघरे।
Live Updates 17:42 (IST) 12 Jan 2026
WPL 2026 Points Table: दिल्ली-गुजरात मैच के बाद अंकतालिका, MI नंबर 1 से फिसली; ये हैं टॉप 5 बैटर-बॉलर
WPL 2026 Points Table, Top 5 Batters and Bowlers: दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दूसरी हार मिली है। वहीं गुजरात जायंट्स ने लगातार दूसरी जीत के साथ टॉप पोजीशन पर कब्जा कर लिया है। सोफी डिवाइन का गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों की टॉप 5 लिस्ट में जलवा है। ...और पढ़ें 17:41 (IST) 12 Jan 2026
RCB W vs UPW W LIVE: कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
आरसीबी बनाम यूपी वॉरियर्स मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से होगी। इस मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा। यह मुकाबला नवी मुंबई (डी वाई पाटिल स्टेडियम) में खेला जाएगा।
17:39 (IST) 12 Jan 2026
RCB W vs UPW W LIVE: स्मृति मंधाना पर रहेंगी नजरें
स्मृति मंधाना पहले मैच में 18 रन बना पाई थीं। अच्छी शुरुआत के बाद वह अपनी पारी को लंबा नहीं ले जा पाई थीं। अब दूसरे मैच में आरसीबी की कप्तान की बल्लेबाजी पर भी नजरें होंगी।
17:39 (IST) 12 Jan 2026
RCB W vs UPW W LIVE: आरसीबी लगातार दूसरी जीत के इरादे से उतरेगी
आरसीबी ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराकर शुरुआत की थी। अब टीम की नजरें होंगी लगातार दूसरी जीत दर्ज करने पर। पहले मैच की स्टार रही थीं अफ्रीका ऑलराउंड नादिन डी क्लर्क।
17:38 (IST) 12 Jan 2026
RCB W vs UPW W LIVE: यूपी वॉरियर्स को पहली जीत का इंतजार
यूपी वॉरियर्स की टीम पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। पहले मैच में यूपी को गुजरात जायंट्स ने 10 रन से मात दी थी। अब मेग लैनिंग की कप्तानी वाली टीम आरसीबी के खिलाफ हर हाल में जीतना चाहेगी।
17:36 (IST) 12 Jan 2026
नमस्कार
नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता.कॉम के इस लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग में आपको विमेंस प्रीमियर लीग के पांचवें मुकाबले (आरसीबी बनाम यूपी वॉरियर्स) से जुड़ी सभी लाइव स्कोर अपडेट्स मिलेंगी। वहीं इस दौरान खेल जगत की अन्य खबरें भी आपको इस ब्लॉग के जरिए मिलेंगी।
