Rebulic Day: गणतंत्र दिवस की परेड में भूल कर भी साथ ने ले जाएं ये चीजें, हो सकती है जेल
यूटिलिटीज Rebulic Day: गणतंत्र दिवस की परेड में भूल कर भी साथ ने ले जाएं ये चीजें, हो सकती है जेल
Rebulic Day: गणतंत्र दिवस परेड देखना एक यादगार अनुभव जरूर होता है, लेकिन यदि आप सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हैं, तो आपकी खुशी परेशानी में बदल सकती है.
Written byDheeraj Sharma
Rebulic Day: गणतंत्र दिवस परेड देखना एक यादगार अनुभव जरूर होता है, लेकिन यदि आप सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हैं, तो आपकी खुशी परेशानी में बदल सकती है.
Dheeraj Sharma 15 Jan 2026 17:08 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2026/01/15/republic-day-parade-2026-01-15-17-05-23.jpg)
Rebulic Day: 26 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए गौरव, सम्मान और देशभक्ति का प्रतीक है. इसी दिन भारत ने अपना संविधान अपनाया और एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में दुनिया के सामने पहचान बनाई. इस ऐतिहासिक अवसर पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन होता है, जिसे देखने के लिए देश-विदेश से हजारों लोग पहुंचते हैं. राष्ट्रपति, विदेशी अतिथि और कई वीवीआईपी की मौजूदगी के कारण यहां सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस परेड को देखने के लिए अगर कोई जा रहा है उसके पास कुछ प्रतिबंधित चीजें मिल जाएं तो उसे जेल हो सकती है.आइए जानते हैं कौनसी हैं वो चीजें जिनको साथ रखने पर हो सकती है जेल.
Advertisment
बिना नियम जाने पहुंचे तो बढ़ सकती है मुश्किल
गणतंत्र दिवस परेड देखना एक यादगार अनुभव जरूर होता है, लेकिन यदि आप सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हैं, तो आपकी खुशी परेशानी में बदल सकती है. कई बार लोग अनजाने में ऐसे सामान साथ ले आते हैं, जो सुरक्षा नियमों के तहत प्रतिबंधित होते हैं. ऐसे में एंट्री न मिलना, सामान जब्त होना या कानूनी कार्रवाई तक की नौबत आ सकती है.
परेड में किन चीजों को ले जाना है पूरी तरह मना
सुरक्षा कारणों से कई वस्तुओं पर पूरी तरह रोक होती है. इनमें किसी भी तरह का हथियार, चाकू, ब्लेड, कैंची या तेजधार वस्तु, भारी बैग या बड़ा बैकपैक शामिल है. इसके अलावा नेल कटर, माचिस, लाइटर या कोई भी ज्वलनशील सामग्री, शराब, सिगरेट या अन्य नशीले पदार्थ भी प्रतिबंधित हैं.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/15/parade-2026-01-15-17-06-36.jpg)
ड्रोन, सेल्फी स्टिक, लेजर लाइट, बिना अनुमति पावर बैंक और प्रोफेशनल कैमरा ले जाना भी नियमों के खिलाफ है. इन वस्तुओं के साथ पकड़े जाने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
परेड देखने जा रहे हैं तो बैग में क्या रखें
सुरक्षा जांच को आसान और तेज बनाने के लिए कोशिश करें कि कम से कम सामान साथ ले जाएं. अपने पास केवल पहचान पत्र, मोबाइल फोन, जरूरी दस्तावेज और छोटी पानी की बोतल रखें. पहचान पत्र बेहद जरूरी है, क्योंकि बिना आईडी के एंट्री मिलने में दिक्कत हो सकती है.
सुरक्षा जांच के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
सुरक्षा जांच के समय अपना पूरा सहयोग देना जरूरी है. सभी सामान जांच के लिए प्रस्तुत करें और केवल निर्धारित एंट्री व एग्जिट गेट का ही इस्तेमाल करें. पुलिस और सुरक्षा कर्मियों के निर्देशों का पालन करना सभी के हित में है. यदि आप बच्चों या बुजुर्गों के साथ हैं, तो उन पर विशेष ध्यान दें और ज्यादा भीड़ वाले इलाकों से बचने की कोशिश करें.
फोटो-वीडियो को लेकर भी रहें सतर्क
बिना अनुमति फोटो या वीडियो बनाना भी नियमों के खिलाफ माना जाता है, खासकर सुरक्षा व्यवस्था, जवानों या बैरिकेडिंग की तस्वीरें लेना प्रतिबंधित है. ड्रोन का इस्तेमाल पूरी तरह वर्जित है.
जिम्मेदारी के साथ मनाएं गणतंत्र दिवस
थोड़ी सी सावधानी और नियमों का पालन आपके इस खास दिन को यादगार बना सकता है. जिम्मेदार नागरिक बनकर गणतंत्र दिवस की गरिमा बनाए रखें और देशभक्ति के इस पर्व का आनंद सुरक्षित तरीके से लें.
यह भी पढ़ें - AEPS: ठगों ने लूटने का नया तरीका ढूंढा, इसमें न OTP की जरूरत और न ही PIN की; जानें इससे कैसे बचें
utility
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article