Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल का फ्री पास कैसे करें बुक? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Hindi Gallery Hindi Republic Day Parade 2026 Know How To Book Free Pass For Full Dress Rehearsal Step By Step Guide 8268184 Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल का फ्री पास कैसे करें बुक? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Republic Day 2026: साल 2026 में भारत देश अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. ऐसे में अगर आप Republic Day Parade का फुल ड्रेस रिहर्सल देखना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार बिल्कुल फ्री में पास दे रही है.
Last updated on - January 14, 2026 7:26 PM IST
By Rishabh Kumar
| Edited by Rishabh Kumar
Follow Us
1/6
77वां गणतंत्र दिवस
साल 2026 में भारत देश अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस दौरान दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड होगी, जिसमें सेना के शौर्य और देश के संस्कृति का गौरव देखने को मिलेगा. ऐसे में अगर आप दिल्ली NCR में रहते हैं और परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल को देखना चाहते हैं तो आप इसके पास बिल्कुल मुफ्त में पा सकते हैं. इस स्टोरी में हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं की कैसे आप पास फ्री में पा सकते हैं.
People are also watching
2/6
कब होगा फुल ड्रेस रिहर्सल?
गणतंत्र दिवस के परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल 23 जनवरी 2026 को होगी, जहां आम लोग परेड की तैयारी नजदीक से देख सकेंगे और सेना के शौर्य का गवाह बन सकते हैं.
3/6
रिहर्सल देखकर समझ आएगा पूरा कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस का मुख्य परेड 26 जनवरी को होगी, लेकिन उससे पहले रिहर्सल देखकर लोग पूरे कार्यक्रम और व्यवस्था को समझ सकते हैं बेहतर तरीके से तैयारी जान सकते.
4/6
कैसे बुक कर पाएंगे पास?
फुल ड्रेस रिहर्सल देखने के लिए कोई फीस नहीं लगेगी, सरकार आम लोगों को मुफ्त पास देकर ये मौका दे रही है. फ्री पास बुक करने के लिए आमंत्रण वेबसाइट aamantran.mod.gov.in या आमंत्रण मोबाइल ऐप से पा सकते हैं.
5/6
इस दिन तक बुक कर पाएंगे पास
फुल ड्रेस रिहर्सल के फ्री पास 15 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं समय पर आवेदन करें ताकि मौका न छूटे.
6/6
फोटो आईडी कार्ड की पड़ेगी जरूरत
पास बुक करते समय वैध फोटो पहचान पत्र जरूरी होगा, जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट साथ में सही जानकारी भरें. परेड में जाने से पहले सुरक्षा जांच होगी, इसलिए प्रतिबंधित सामान न लाएं और नियमों का पालन जरूर करें.