Republic Day Sale 2026: खुशखबरी! इस तारीख से शुरू होगी अमेजन की ग्रेट रिपबल्कि डे सेल, जानें क्या कुछ होगा खास

Republic Day Sale 2026: खुशखबरी! इस तारीख से शुरू होगी अमेजन की ग्रेट रिपबल्कि डे सेल, जानें क्या कुछ होगा खास

लाइफ़स्टाइल Republic Day Sale 2026: खुशखबरी! इस तारीख से शुरू होगी अमेजन की ग्रेट रिपबल्कि डे सेल, जानें क्या कुछ होगा खास

Republic Day Sale 2026: अमेजन सेल शुरू होने से पहले डील्स से पर्दा उठ गया है. अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि सेल के दौरान क्या-क्या चीजें खरीद सकते हैं.

Written byAkansha Thakur

Republic Day Sale 2026: अमेजन सेल शुरू होने से पहले डील्स से पर्दा उठ गया है. अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि सेल के दौरान क्या-क्या चीजें खरीद सकते हैं.

author-image

Akansha Thakur 12 Jan 2026 13:13 IST

Article Image Follow Us

New UpdateAmazon Republic Day Sale 2026

Amazon Republic Day Sale 2026 (AI Meta)

Amazon Republic Day Sale 2026: भारत में रिपब्लिक डे की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है और इसके तहत ई-कॉमर्स कंपनियां भी अपनी-अपनी रिपब्लिक डे सेल लेकर बाजार में आ रही हैं. ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने ऑफिशियल तौर अपनी ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 का ऐलान कर दिया है जो 16 जनवरी से शुरु होने वाली है. ऐसे में अगर आप इलेक्ट्रॉनिक्स या घरेलू चीजें खरीदने का मन बना रहे हैं तो तैयारी शुरू करने का सही समय आ गया है.  सेल में बैंक ऑफर्स, नो-कॉस्ट EMI और लिमिटेड टाइम डील्स मिलेंगे जिससे प्रोडक्ट्स की एक बड़ी रेंज को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका होगा. 

Advertisment

Amazon Republic Day Sale में स्मार्टफोन 

Amazon Republic Day Sale के दौरान कंपनी स्मार्टफोन पर भारी छूट देने वाली है. सेल शुरू होने से पहले अमेजन ने iQOO, OnePlus, Samsung, Apple जैसे ब्रांड्स के फ्लैगशिप लेवल हैंडसेट्स पर भारी छूट देने का वादा किया है. ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स का कंपनी ने खुलासा किया है. ये स्मार्टफोन्स भारी छूट के साथ खरीदे जा सकते हैं. कंपनी ने सेल में शामिल हैंडसेट्स को भी लिस्ट कर दिया है. OnePlus 15R का लिस्ट प्राइस 54,999 रुपये बताया गया है. लेकिन ऑफर के तहत फोन को डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकेगा. 

 iQOO 15 

iQOO15 भी इस सेल में डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकेगा. फोन का लिस्ट प्राइस 72,999 रुपये बताया गया है. लेकिन इसे 9, 999 रुपये के साथ टीज किया गया है. फोन में Samsung 2K M14 Lead OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलता है. 

The wait just got more exciting 🇮🇳✨

The Great Republic Day Sale is almost here, setting the stage for serious savings on iQOO smartphones.
From everyday smartphones to performance favourites, there’s an iQOO for every kind of upgrade this season.

With deals starting from just… pic.twitter.com/6KwHE9d9JM

— iQOO India (@IqooInd) January 11, 2026

iPhone 15 

iPhone 15 को सेल में सबसे सस्ती कीमत में खरीदने का मौका है. फोन 54,790 रुपये में लिस्टेड है. लेकिन सेल के दौरान कंपनी इस पर भारी छूट देने वाली है. कंपनी ने डिस्काउंट प्राइस का खुलासा अभी तक नहीं किया है लेकिन इसे 9,999 रुपये के साथ टीज किया गया है. इसके अलावा अमेजन की इस सेल में Oneplus Nord, Samsung Galaxy S सीरीज, Apple iPhone 17 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर भी भारी छूट दी जा सकती है. 

Amazon Republic Day Sale 2026 में बैंक डिस्काउंट 

ई-कॉमर्स दिग्गज ने ऐलान किया है कि Amazon Republic Day Sale 2026 में कई सारे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा. माइक्रोसाइट के मुताबिक, आने वाली सेल के लिए SBI Credit Card के जरिए खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसके अलावा ग्राहक को ईएमआई पर शॉपिंग करने पर भी 10 प्रतिशत डिस्काउंट का फायदा उठा पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: क्या होती है Digital Fasting? बच्चों से बुजुर्गों तक अलग-अलग उम्र में ये क्यों जरूरी, डॉक्टर से जानें इसके फायदे

Republic Day Amazon Sale Republic Day 2026 Republic Day Amazon Sale Read More हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें

Read the Next Article

View Original Source