Revanth Reddy:हार्वर्ड में लीडरशिप कोर्स करेंगे सीएम रेवंत रेड्डी, बीआरएस ने विदेश दौरे के समय पर उठाए सवाल - Telangana Cm Revanth Reddy Joins Harvard Leadership Program, Brs Questions Timing Of Foreign Visit

Revanth Reddy:हार्वर्ड में लीडरशिप कोर्स करेंगे सीएम रेवंत रेड्डी, बीआरएस ने विदेश दौरे के समय पर उठाए सवाल - Telangana Cm Revanth Reddy Joins Harvard Leadership Program, Brs Questions Timing Of Foreign Visit

विस्तार Follow Us

Telangana: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के केनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट में एक अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व कार्यक्रम में नामांकन कराया है। वह 25 से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाले "लीडरशिप फॉर द 21st सेंचुरी" कोर्स में हिस्सा लेंगे, जिसमें 20 से अधिक देशों के प्रतिभागी शामिल होंगे। कार्यक्रम पूरा करने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

दौरे को लेकर खड़ा हो गया राजनीतिक विवाद

हालांकि, मुख्यमंत्री के इस शैक्षणिक दौरे को लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने रविवार को रेवंत रेड्डी पर निशाना साधते हुए उनके विदेश जाने के समय पर सवाल उठाए। पार्टी का कहना है कि राज्य में कई अहम और तत्काल मुद्दे लंबित हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री का विदेश में अध्ययन के लिए जाना अनुचित है।

बीआरएस नेताओं ने आरोप लगाया कि हार्वर्ड में कक्षाओं में भाग लेकर मुख्यमंत्री ने अप्रत्यक्ष रूप से अपने प्रशासनिक अनुभव की कमी स्वीकार की है। पार्टी ने तुलना करते हुए दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्रियों ने हार्वर्ड का दौरा पढ़ने के लिए नहीं, बल्कि व्याख्यान देने के लिए किया था।

विज्ञापन विज्ञापन

बार-बार सरकारी खर्च पर विदेश यात्रा करने का आरोप

इसके अलावा, विपक्षी दल ने मुख्यमंत्री पर यह आरोप भी लगाया कि वे बार-बार सरकारी खर्च पर विदेश यात्राएं कर रहे हैं, लेकिन इन दौरों से राज्य के लिए कोई ठोस निवेश या प्रत्यक्ष लाभ सामने नहीं आया है। बीआरएस के अनुसार, इस तरह की यात्राएं शासन से ध्यान भटकाने वाली हैं और जनता के हितों की अनदेखी को दर्शाती हैं।

View Original Source