Rinku Singh Ki Bahan Neha In Black Suit,करोड़पति हैं रिंकू सिंह, लेकिन फिर भी बहन ने पहना सादा- सा सूट, दुपट्टा ओढ़कर संस्कारी बेटी बनीं नेहा - rinku singh sister modern photo neha singh shows simplicity in black suit and dupatta still looks beautiful - Fashion News

Rinku Singh Ki Bahan Neha In Black Suit,करोड़पति हैं रिंकू सिंह, लेकिन फिर भी बहन ने पहना सादा- सा सूट, दुपट्टा ओढ़कर संस्कारी बेटी बनीं नेहा - rinku singh sister modern photo neha singh shows simplicity in black suit and dupatta still looks beautiful - Fashion News

रिंकू सिंह के पास अब दौलत की कोई कमी नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेटर की नेटवर्थ करोड़ों में है। तभी तो मैदान के अंदर और बाहर उनका स्वैग देखते बनता है। इस बार रिंकू की बहन नेहा सिंह ने उनके साथ कुछ तस्वीरें शेयर की तो भी दोनों बहन-भाई सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। रिंकू ने तो काली हूडी पहनकर कूल लुक फ्लेक्स किया। पर उनकी छोटी बहन सूट में संस्कारों और सादगी की झलक पेश करती नजर आईं।


आपको बता दें कि रिंकू की बहन नेहा भी अब किसी स्टार से कम नहीं हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी खूब फैन-फॉलोइंग है। लेकिन फिर भी वो स्वैग दिखाने की जगह इस बार सिंपलिसिटी शो करती नजर आईं। नेहा की तस्वीर पर आप गौर करेंगे तो देखेंगे कि बेशक उन्होंने कपड़े सादे पहने हैं, पर फिर भी किसी से कम नहीं लग रही हैं। स्टाइल के साथ-साथ फोटो में बहन-भाई का प्यार भी दिल जीत ले गया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@_neha_singh_0700)

एकदम अलग दिखा बहन-भाई का स्टाइल

एकदम अलग दिखा बहन-भाई का स्टाइल

रिंकू और नेहा एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं ये बात तो सब जानते हैं। लेकिन स्टाइल के मामले में बहन-भाई की पसंद अलग दिखी। रिंकू ने हूडी के साथ जींस पहनकर किसी हीरो जैसा अंदाज दिखाया, तो उनकी बहन नेहा काले सूट के साथ दुपट्टा ओढ़कर संस्कारी भारतीय लड़की बनी नजर आईं। रिंकू और नेहा का लुक अलग जरूर है, लेकिन फिर भी दोनों अपनी-अपनी जगह गजब नजर आ रहे हैं।

सादे कपड़ों में भी सुंदर लगीं नेहा

सादे कपड़ों में भी सुंदर लगीं नेहा

नेहा फोटो में सादा सूट तो पहनी दिख रही हैं, लेकिन सूट का काला रंग उनके लुक को अट्रैक्टिव और एलिगेंट बना रहा है। ब्लैक सूट पर बने रेड जैसे रंगों के पैटर्न भी हाइलाइट होते दिखे। साथ में नेहा ने दुपट्टे जैसे एलिमेंट भी जोड़े। तभी उनके सादे सूट की खूबसूरती भी निखरी और नेहा ने हंसते-हंसते मिनटों में सबको सादगी दिखाकर इंप्रेस कर दिया।

सूट का डिजाइन है नया और सुंदर

सूट का डिजाइन है नया और सुंदर

​नेहा के सूट के डिजाइन की बात करें तो उन्होंने वी नेकालइन वाला सूट पहना है, जिसको हाइलाइट करने के लिए बारीक धागे से एम्ब्रॉयडरी करते हुए सितारों से सजाया गया है। साथ में लॉन्ग स्लीव्स भी परफेक्ट नजर आईं। इस सूट पर वाइट और रेड कलर के फूलों और पत्तियों वाले डिजाइन बने हैं। बॉर्डर पर भी जियोमेट्रिकल पैटर्न बने हैं, जिनसे रिंकू की बहन का लुक अपीलिंग बन रहा है।

प्लेन पैंट प्लाजो का डिजाइन ऐसे बना खास

प्लेन पैंट प्लाजो का डिजाइन ऐसे बना खास

​फ्लोरल पैटर्न वाले सूट के साथ नेहा ने प्लेन पैंट प्लाजो चुना, जिससे उनका देसी लुक स्टाइलिश और ट्रेंडी बना। प्लेन प्लाजो को यूनिक टच देने के लिए उन्होंने इस पर छोटा- सा स्लिट ऐड किया। इससे नेहा का लुक हैवी भी बना और उनके आउटफिट में एक यूनिक एलिमेंट भी ऐड हो गया। प्लेन पैंट प्लाजो का एक फायदा यह भी है कि इनको आप अलग-अलग रंगों के कुर्तों के साथ पेयर कर सकती हैं।

दुपट्टा ओढ़कर बन गईं संस्कारी

दुपट्टा ओढ़कर बन गईं संस्कारी

सूट और प्लाजो के बाद नजर गई नेहा के कंधे पर दिख रहे दुपट्टा पर। उन्होंने ब्लैक कलर का लाइटवेट दुपट्टा कैरी किया है। जो कि बोरिंग इसलिए नहीं लगा क्योंकि इस पर सूट जैसा बॉर्डर जोड़ा गया है। अगर आप नेहा के लुक से अलग और सूट में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो सूट बिना दुपट्टे के भी कैरी कर सकती हैं।

गले में दिखी चेन और माथे पर बिंदी

गले में दिखी चेन और माथे पर बिंदी

रिंकू की छोटी बहन ने कपड़ों के साथ और 2 एलिमेंट का ध्यान रखा। गले में वो गोल्ड की पतली चेन पहनी दिखीं जो लुक में क्लासीनेस ऐड कर रही है। साथ में नेहा ने माथे पर काली रंग की बिंदी लगाई, जो कि उनके फेशियल फिचर्स को एन्हांस कर रही है। लाइट कपड़ों के साथ लाइट जूलरी पहनकर आप भी नेहा की तरह सूट में क्लासी रूप ले सकती हैं।

ब्लैक सूट पहनकर आप भी लगेंगी बेस्ट

ब्लैक सूट पहनकर आप भी लगेंगी बेस्ट

काला सूट पहनकर आप भी नेहा की तरह एलिगेंट लुक ले सकती हैं। काला रंग कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है, ऐसे में हर किसी के वार्डरोब में ब्लैक आउटफिट जरूर होना चाहिए। ब्लैक कलर के कपड़े पहनने से पतले और लंबे भी दिखते हैं। ऐसे सूटों को किसी भी मौके पर पहना जा सकता है।



रिंकू और उनकी बहन की फोटो पर अब लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं। ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ, क्रिकेटर के साथ उनकी बहन भी हमेशा छाई रहती हैं।

View Original Source