Rishabh Pant Sister Sakshi In Yellow Dress,रुकने का नाम नहीं ले रही ऋषभ पंत की शादीशुदा बहन, गहरे गले की ड्रेस पहन साक्षी बनीं परी, अदाएं देख लोग लट्टू - indian cricketer rishabh pant sister sakshi pant bali vacation look in yellow satin dress and pink skirt top - Fashion News

Rishabh Pant Sister Sakshi In Yellow Dress,रुकने का नाम नहीं ले रही ऋषभ पंत की शादीशुदा बहन, गहरे गले की ड्रेस पहन साक्षी बनीं परी, अदाएं देख लोग लट्टू - indian cricketer rishabh pant sister sakshi pant bali vacation look in yellow satin dress and pink skirt top  - Fashion News

ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की जब से शादी हुई है वो लाइमलाइट में बनी हुई हैं। भाई मैदान में दम दिखाता है, तो बहन मैदान के बाहर ग्लैमर का तड़का लगाती हैं। साक्षी की बेशक शादी हो गई है, लेकिन वो फिर भी छोटे-छोटे शॉर्ट्स और स्कर्ट पहनकर कुंवारी लड़की वाली अदाएं दिखाती हैं। ऋषभ की बहन लेटेस्ट फोटोज में भी गहरे गले वाली ड्रेस पहनी नजर आईं।

साक्षी की यह फोटोज बाली की हैं, जहां वो इन दिनों वेकेशन मना रही हैं। बाली के फेमस स्पॉट पर वो ड्रेस पहनकर झूले पर बैठी हुई किसी परी जैसी दिख रही हैं।

ड्रेस वाले स्टाइल के बाद भी साक्षी का कातिलाना रूप दिखाने वाला सिलसिला रूका नहीं। फिर उन्होंने पिंक स्कर्ट के साथ मैचिंग टॉप पहनकर भी दिखाया कि वो स्टाइल डीवा हैं। साक्षी की इन तस्वीरों को देखकर आपको भी ऐसा लगेगा जैसे वो कोई प्रिंसेस हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@sakshi.pant)

चिकने कपड़े वाली ड्रेस में दिखा साक्षी का जलवा

चिकने कपड़े वाली ड्रेस में दिखा साक्षी का जलवा

साक्षी फिल्मी और फैशन की दुनिया से तो नहीं हैं। लेकिन किस मौके पर क्या पहनना है ये बात उनको अच्छे से पता है। तभी उन्होंने इस फोटो में चिकने कपड़े वाली ड्रेस पहनी है। चिकने कपड़े से मतलब साटन से है, जिस फैब्रिक से साक्षी की ड्रेस बनी है। साक्षी की ड्रेस एकदम प्लेन होने के बाद भी चमचमाती और अट्रैक्टिव इसलिए ही दिख रही है क्योंकि आउटफिट का साटन वाला फैब्रिक है। साथ में हरे-भरे नजारे भी उनके लुक को एकदम परफेक्ट बना रहे हैं।

कलर अलग चुनकर यूनिक बना लिया लुक

कलर अलग चुनकर यूनिक बना लिया लुक

साक्षी ने स्टाइल दिखाते-दिखाते ये भी दिखा दिया कि ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट एग्जामल हैं। क्योंकि ड्रेस का कलर उन्होंने बहुत समझदारी से चुना है। येलो स्टाइलिश ड्रेस साक्षी की फेयर स्किन टोन को एन्हांस करती दिख रही है। साथ में ब्लैक, ब्लू, ब्राउन जैसे रंगों से कुछ हटकर भी लुक दिख रहा है। साक्षी ने यह प्रूफ कर दिया कि किसी भी कलर को बोरिंग न समझते हुए कुछ न कुछ नया ट्राई करते रहना चाहिए।

स्लीवलेस डिजाइन से हाइलाइट की लुक की ब्यूटी

स्लीवलेस डिजाइन से हाइलाइट की लुक की ब्यूटी

​साक्षी का आउटफिट तो प्लेन है, लेकिन इसका स्लीवलेस डिजाइन एकदम परफेक्ट दिखा। इससे उनके शोल्डर के साथ कॉलर बोन भी हाइलाइट होती दिखी। साथ में ड्रेस की गहरी नेकलाइन भी लुक में ग्लैम ऐड करने का काम करती दिखी। इसके अलावा वेस्ट को हाइलाइट करने के लिए रैप डिजाइन दिया गया है। तभी साक्षी का फिगर भी फ्लेक्स होता दिख रहा है।

स्लिट ने डबल कर दिया एलिगेंस

स्लिट ने डबल कर दिया एलिगेंस

ऋषभ की बहन ने पहना तो फ्लोर लेंथ गाउन है, लेकिन इसके फ्रंट पर हाई स्लिट दिया गया है। जिससे साक्षी के लुक में एलिगेंस ऐड हो रहा है। साथ में साक्षी की ड्रेस के पीछे ऐड ट्रेल भी लुक को ड्रीमी बना रही है। बाली जैसे लोकेशन पर अगर आप भी ट्रिप प्लान कर रही हैं तो अपने आउटफिट कलेक्शन में इस तरह की ड्रेसेस जरूर शामिल करें।

लाइट जूलरी से कंप्लीट किया लुक

लाइट जूलरी से कंप्लीट किया लुक

आउटफिट की तरह साक्षी ने अपनी जूलरी भी लाइट रखी। वो गले में छोटे- से पेडेंट वाला नेकपीस पहनी दिख रही हैं। कानों में भी उन्होंने छोटे-छोटे इयररिंग्स पहने। और फिर एक हाथ में चंकी ब्रेसलेट पहनकर लुक को कंप्लीट बनाया। जबकि दूसरे हाथ में साक्षी ने नजर से बचने वाला काला धागा बांधा हुआ है। इन सबके अलावा सबसे सुंदर दिखी क्रिकेटर की बहन के हाथ में दिख रही डायमंड की रिंग।

साक्षी का दूसरा लुक भी दिखा कमाल, देखें वीडियो

​ View this post on Instagram

A post shared by Sakshi Pant (@sakshi.pant)

गुलाबो रानी बनकर भी छा गईं साक्षी

गुलाबो रानी बनकर भी छा गईं साक्षी

पीली ड्रेस के बाद साक्षी का गुलाबो रानी वाला लुक भी दिखा। उन्होंने पिंक कलर का स्ट्रैपलेस टॉप पहना है, जिससे कंधे हाइलाइट हो रहे हैं। इस टॉप के साथ उन्होंने मैचिंग पिंक कलर की स्ट्रेट स्कर्ट पहनी है। साक्षी का आउटफिट प्लेन है, लेकिन टॉप के बैक पर दी गई बो वाली डीटेलिंग बहुत कमाल की दिख रही है।


वेकेशन पर अगर आपको भी स्ले करना है तो साक्षी के स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। फिर आपको न हैवी कपड़े पहनने पड़ेंगे न ही ज्यादा एफर्ट डालने होंगे, मिनटों में आपका लुक बेस्ट बन जाएगा।

View Original Source