Rishikesh:राफ्टिंग के दौरान यूपी की महिला पर्यटक से बदसलूकी, मारपीट के आरोप में गाइड के खिलाफ एफआईआर दर्ज - Rishikesh News Woman Tourist From Up Was Allegedly Molested And Assaulted During A Rafting Trip Fir On Guide
विस्तार Follow Us
ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान पर्यटक के साथ मारपीट के आरोप में एक नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
विन्ध्याचल मिर्जापुर, यूपी निवासी आयुषी ने थाना मुनि की रेती में शिकायत दर्ज कराई। बताया कि मंगलवार को वह दोपहर दो बजे ऋषिकेश घूमने के लिए पहुंचीं और रामझूला पार्किंग के सामने हिमालयन एक्सपेडियन नामक राफ्टिंग एजेंसी में राफ्ट बुक की।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand: सीएम धामी के सख्त निर्देश, जमीन विवाद निपटाने के लिए एक माह तक चलेगा विशेष अभियान
आयुषी ने बताया कि उसके साथ तीन और लोग विशाल, कार्तिक, वंश निवासी लक्सर हरिद्वार भी थे। राफ्टिंग कर रामझूला पहुंचने के दौरान रास्ते में करन नाम के गाइड ने उसके साथ अभद्रता व मारपीट की और चप्पू से हमला कर पानी में फेंकते हुए जान से मारने की धमकी दी, जिसमें उन्हें काफी चोट आई। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि शिकायत पर आरोपी के खिलाफ नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।