अमरोहा में रोडरेज:कोर्ट क्लर्क की पत्नी-बच्चों के सामने पीटकर हत्या, कार से बाइक टकराने के बाद हुआ था विवाद - Road Rage In Amroha: Clerk Posted At Civil Judge Court Beaten To Death
विस्तार Follow Us
कार ओवरटेक करते समय टक्कर के बाद बाइक सवार युवकों में सिविल जज जूनियर डिवीजन की कोर्ट में तैनात क्लर्क राशिद हुसैन (38) की पीट- पीटकर हत्या कर दी। घटना के समय वह घर से मुरादाबाद रिश्तेदारी में जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से भाग गए। परिजनों ने डिडौली कोतवाली पहुंचकर हंगामा भी किया। पुलिस के साथ एसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मृतक राशिद हुसैन अमरोहा नगर के मोहल्ला नल के रहने वाले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और दो बेटियां हैं। राशिद हुसैन वर्ष 2015 से जनपद न्यायालय में सिविल जज जूनियर डिवीजन की (मुंसरिम) क्लर्क थे। परिजनों के मुताबिक रविवार की दोपहर करीब तीन बजे राशिद हुसैन पत्नी रुखसार, भतीजे सलमान व तीन बच्चों के साथ कार में सवार होकर मुरादाबाद के गांव पट्टी स्थित रिश्तेदारी में जा रहे थे।
जैसे ही उनकी कार बंबूगढ़-जोया बाईपास पर पहुंची, तभी पीछे से आ रही बाइक सवार दो युवकों ने गलत दिशा से कार को ओवरटेक किया। इस दौरान कार और बाइक की साइड लग गई। बस इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
लेकिन, बाइक सवार युवकों ने अपने परिजन व दोस्तों को बुला लिया और कार का पीछा करते हुए डिडौली कोतवाली क्षेत्र में संभल चौराहा पर राशिद हुसैन की कार को रोक कर कार से उतार लिया और बेरहमी के साथ पिटाई कर दी। पत्नी और बच्चों के सामने ही आरोपियों ने राशिद अली को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
भीड़ ने हमलावरों से राशिद हुसैन को बचाकर स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया। लेकिन, रास्ते में ही राशिद हुसैन की मौत हो गई। अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और एसपी अमित कुमार आनंद ने भी घटनास्थल का मुआयना किया।
इस मामले में मृतक के भतीजे सलमान ने हुसैनपुर निवासी कलीम, उसके चाचा और चार अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी है। सीओ अभिषेक यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।