Road Rage Over Speed Breaker: Armed Assault Leaves Youth With Broken Hand And Leg In Munger - Bihar News

Road Rage Over Speed Breaker: Armed Assault Leaves Youth With Broken Hand And Leg In Munger - Bihar News

विस्तार Follow Us

मुंगेर जिले के वासुदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नया गांव चौक के समीप सोमवार देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने हथियार के बल पर तीन युवकों के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका एक हाथ और एक पैर टूट गया, जबकि बीच-बचाव में आए दो अन्य युवक मामूली रूप से घायल हुए हैं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी चंदन यादव के 22 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद प्रिंस कुमार की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

विज्ञापन विज्ञापन

दबंगों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी
घायल प्रिंस कुमार ने बताया कि वह अपने गांव के मंटुन कुमार और रोशन कुमार के साथ बाइक से नया गांव चौक मोबाइल का डिस्प्ले ठीक कराने जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही आशीष, बिपुल, गुल्लो, करण सहित अन्य लोगों ने पिस्तौल सटाकर उसे बाइक से नीचे खींच लिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। जब मंटुन कुमार और रोशन कुमार बीच-बचाव के लिए आगे आए, तो उनके साथ भी मारपीट की गई।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि सभी आरोपी शराब के नशे में थे और उनके पास देशी कट्टा और पिस्टल मौजूद था। मारपीट के बाद आरोपी उसके घर पहुंच गए और दहशत फैलाने के उद्देश्य से करीब आठ राउंड फायरिंग भी की।


ये भी पढ़ें- Bihar : 2026 में नीतीश कुमार रिटायर होंगे? 16 जनवरी से समृद्धि यात्रा करते हुए क्या संदेश देंगे बिहार के सीएम

सड़क पर ब्रेकर लगाया गया था
पीड़ित के अनुसार, कुछ समय पहले आरोपियों की तेज रफ्तार बाइक से एक बच्चा घायल हो गया था, जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से घर के सामने सड़क पर ब्रेकर लगाया गया था। इसी बात को लेकर आरोपी नाराज़ थे और तभी से रंजिश रखे हुए थे।

इस संबंध में वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते मारपीट की घटना हुई है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

View Original Source