लुटेरी दुल्हन लौटी:थाने में बोली...आरोप झूठे, पति के साथ रहूंगी, साथ ले जाने को नहीं कोई तैयार - Robber Bride Returns

लुटेरी दुल्हन लौटी:थाने में बोली...आरोप झूठे, पति के साथ रहूंगी, साथ ले जाने को नहीं कोई तैयार - Robber Bride Returns

विस्तार Follow Us

चंडौस के गांव टीकरी निवासी अभिज्ञान ने अपनी पत्नी को लुटेरी दुल्हन बताकर थाने में रिपाेर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन वही महिला 10 जनवरी को चंडौस थाने पहुंच गई। लगाए गए आरोपों को झूठा बताते हुए पति के साथ रहने की बात कहने लगी। फिलहाल पति और परिवार तैयार नहीं है। कोतवाल सत्यवीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

अभिज्ञान ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि शादी के बाद एक दिन ही घर पर रही उसकी पत्नी लाखों रुपये कीमत के गहने और रुपये लेकर भाग गई है। पत्नी के साथ ही शादी के कराने वाले बिचौलियों को भी रिपोर्ट में आरोपी बनाया था। अब वही महिला 10 जनवरी को चंडौस कोतवाली पहुंची। विज्ञापन विज्ञापन

थाना पुलिस के अनुसार महिला का कहना है कि पति की रजामंदी पर अपनी बीमार मां की देखभाल करने चली गई थी। गहने और रुपये ले जाने की बात झूठी है। उसने पति पर शराब पीने का भी आरोप लगाया। वहीं पति का कहना है कि उसके साथ महिला का व्यवहार सही नजर नहीं आ रहा है। युवक के परिवार को यह भी अंदेशा है कि दर्ज कराई गई रिपोर्ट का मामला खत्म होने के बाद महिला दोबारा चली गई तो जिम्मेदारी कौन लेगा।

View Original Source