Robots:ces 2026 में दिखा भविष्य का संसार, ज्यादातर काम होंगे रोबोट और Ai के जिम्मे - Ces 2026 Showcases The World Of The Future, With Robots And Ai Taking Over Most Tasks

Robots:ces 2026 में दिखा भविष्य का संसार, ज्यादातर काम होंगे रोबोट और Ai के जिम्मे - Ces 2026 Showcases The World Of The Future, With Robots And Ai Taking Over Most Tasks

विस्तार Follow Us

रोबोट अब कपड़ों की तह लगा रहे हैं। एआई मशीनें अपने आप सैकड़ों डिश पका रहीं हैं। बिना ड्राइवर की रोबोटैक्सियां सड़कों पर उतर चुकीं हैं। भावनात्मक सहारे के लिए एआई साथी भी मौजूद हैं। दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट सीईएस 2026 में तकनीक के भविष्य की झलक नहीं, बल्कि उसकी जमीनी तस्वीर सामने आई है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

कंज्यूमर टेक्नोलॉजी एसोसिएशन (CTA) के नेतृत्व में आयोजित यह मेगा इवेंट 6 से 9 जनवरी तक अमेरिका के लास वेगास में कई विशाल स्थानों पर आयोजित हुआ। 4,100 से ज्यादा प्रदर्शित, जिनमें करीब 1,200 स्टार्टअप शामिल थे ने ऐसे समाधान पेश किए जो वैश्विक चुनौतियों से निपटने की दिशा में तकनीक की भूमिका को रेखांकित करते हैं। सीटीए के मुताबिक, सीईएस 2026 ने थ्योरी से आगे बढ़कर तकनीक के व्यावहारिक इस्तेमाल को दिखाया। भविष्य अब आने वाला नहीं, वह यहीं है। विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों का कमाल: बना दिया मेटल फ्री इलेक्ट्रिक मोटर, 80% कम होगा वजन, हल्के होंगे इलेक्ट्रिक वाहन

ह्यूमनॉइड एआई का दौर, हर जगह रोबोट

सीईएस 2026 में रोबोटिक्स सबसे बड़ा आकर्षण रहा। सीटीए ने इसे फिजिकल का उभार बताया,जहां एआई मशीनों के जरिए वास्तविक दुनिया में जटिल काम कर रही है। ह्यूमनॉइड रोबोट्स अब सिंगल-टास्क तक सीमित नहीं, बल्कि सहयोगी सहायक बनते दिखे घर, उद्योग, मेडिकल, सप्लाई चेन और मोबिलिटी हर क्षेत्र में।

शतरंज से सर्जरी तक कर रहे रोबोट

हांगकांग की सेंसरोबोट ने अपने शतरंज खेलने वाले रोबोट से सबका ध्यान खींचा। यह रोबोट न सिर्फ खिलाड़ी के खिलाफ खेलता है, बल्कि गलत चाल पर सुधार भी सुझाता है। कंपनी के अनुसार, इसकी एआई विजन और डिसीजन इंटेलिजेंस तकनीक मिलीमीटर-स्तर की सटीकता देती है।

भारतीय कंपनियों ने दिखाई अपनी क्षमता

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सीईएस के शो फ्लोर पर इंजीनियरिंग द फ्यूचर, इंटेलिजेंट बाय डिजाइन थीम के साथ डेब्यू किया। कंपनी ने ऑटोनॉमस मोबिलिटी, फिजिकल एआई रोबोटिक्स, जेनएआई आधारित व्हीकल एक्सपीरियंस और सेमीकंडक्टर इंजीनियरिंग में अपनी क्षमताएं दिखाई।
 

विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live headlines update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking reports from Tech and more Hindi News.

View Original Source