Rohtas News: Bpsc Lady Teacher Commits Suicide By Hanging, Body Found In Rented Room; Husband Being Questioned - Bihar News

Rohtas News: Bpsc Lady Teacher Commits Suicide By Hanging, Body Found In Rented Room; Husband Being Questioned - Bihar News

विस्तार Follow Us

रोहतास जिले के तिलौथू में एक बीपीएससी शिक्षिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतका का शव तिलौथू स्थित किराए के कमरे में फंदे से लटका मिला, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 
मृतका की पहचान
मृतका की पहचान 29 वर्षीय सविता कुमारी के रूप में हुई है। वह हाल ही में पूर्णिया जिले से स्थानांतरित होकर रोहतास जिले में पदस्थापित हुई थीं। सविता कुमारी तिलौथू प्रखंड अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरपा में कार्यरत थीं और बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर शिक्षक बनी थीं। विज्ञापन विज्ञापन
 
कैमूर जिले की रहने वाली थीं सविता कुमारी
पुलिस के अनुसार, सविता कुमारी मूल रूप से कैमूर जिले के भभुआ की निवासी थीं। करीब दो वर्ष पहले उनका विवाह कैमूर जिले के चांद निवासी विवेक कुमार से हुआ था। विवेक कुमार भी डेहरी स्थित एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

Article Image
 
पढ़ें- Bihar News: इकलौते भाई की मौत का सदमा नहीं बर्दाश्त कर सकी बहन, जहर खाकर दी जान; परिजनों में मातम

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला पति-पत्नी के बीच विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है, हालांकि आत्महत्या के कारणों को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। तिलौथू थाना पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की वास्तविक वजह सामने आ सके।
 
पति हिरासत में, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है। साथ ही मृतका के पति विवेक कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।


विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking updates from India News and more updates in Hindi.

View Original Source