Roorkee:मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, लोगों ने लाइनमैन से की हाथापाई, वीडियो - Roorkee News Team That Went To Caught Electricity Thieves In Mohammadpur Kunhari Village Was Attacked
विस्तार Follow Us
मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव में बिजली चोरी की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची ऊर्जा निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। टीम में शामिल लाइनमैन के साथ एक महिला समेत तीन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए हाथापाई कर दी। मामले में लाइनमैन ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मंगलवार दोपहर ऊर्जा निगम के जेई पवन सक्सेना के नेतृत्व में टीम सुल्तानपुर क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव पहुंची। यहां विद्युत बिल के बकायादारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 11 कनेक्शन काटे गए। दो घरों के विद्युत मीटर उखाड़े गए। जांच के दौरान तीन घरों में बिजली चोरी भी पकड़ी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया गया कि जब लाइनमैन अशरफ एक घर में बिजली चोरी रोकने के लिए केबल काटने मकान की छत पर चढ़ने लगा तभी घर में मौजूद एक महिला समेत तीन लोगों ने उसका विरोध करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी और हाथापाई पर उतर आए। मौके पर मौजूद ऊर्जा निगम के अधिकारियों और ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
Uttarakhand: परिवहन विभाग के प्रवर्तन कर्मियों की वर्दी में होगा बड़ा बदलाव, रैंक के हिसाब से किया गया तय
जेई पवन सक्सेना ने बताया कि टीम सरकारी निर्देशों के तहत बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी लेकिन कर्मचारियों के साथ अभद्रता और हाथापाई की गई। लाइनमैन अशरफ ने सुल्तानपुर पुलिस को तहरीर देकर सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज और हाथापाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि मामले में जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking stories from India News and more updates in Hindi.