Royal Enfield Goan Classic 350:नई रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स - 2026 Royal Enfield Goan Classic 350 Motorcycle Launched Know Price Features Specifications

Royal Enfield Goan Classic 350:नई रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स - 2026 Royal Enfield Goan Classic 350 Motorcycle Launched Know Price Features Specifications

विस्तार Follow Us

परफॉर्मेंस बाइक बनाने के लिए मशहूर Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने भारत में 2026 Goan Classic 350 (2026 गोअन क्लासिक 350) मॉडल को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। बॉबर-स्टाइल वाली Royal Enfield Goan Classic 350 (रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350) मोटरसाइकिल अपने पुराने आरामदायक और अलग पहचान वाले अंदाज को बरकरार रखते हुए अब कुछ अहम प्रैक्टिकल अपडेट्स के साथ आई है। नई गोअन क्लासिक 350 देशभर के अधिकृत रॉयल एनफील्ड डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगी। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

यह भी पढ़ें - Electric Scooters: ज्यादा रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर खोज रहे हैं? जानें टॉप-5 विकल्प, कीमत और फीचर्स विज्ञापन विज्ञापन

कितनी है कीमत और कौन-से कलर ऑप्शन मिलेंगे?

नई गोअन क्लासिक 350 की कीमतें कलर ऑप्शन के आधार पर तय की गई हैं। शैक ब्लैक और पर्पल हेज कलर: 2,19,787 रुपये (एक्स-शोरूम) ट्रिप टील ग्रीन और रेव रेड: 2,22,593 रुपये (एक्स-शोरूम) कंपनी के मुताबिक यह मोटरसाइकिल अब भी उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश की गई है, जो दिमाग से ज्यादा दिल से बाइक खरीदते हैं।

यह भी पढ़ें - Fuel Indicator: फ्यूल गेज का छोटा सा तीर कैसे बना ड्राइवरों का सबसे बड़ा सहारा? बड़ा दिलचस्प है किस्सा

2026 Royal Enfield Goan Classic 350 Motorcycle Launched Know Price Features Specifications

2026 Royal Enfield Goan Classic 350 - फोटो : Royal Enfield 2026 मॉडल में सबसे बड़ा मैकेनिकल अपडेट क्या है? 2026 गोअन क्लासिक 350 में सबसे अहम बदलाव असिस्ट और स्लिपर क्लच का जुड़ना है। क्लच अब हल्का और स्मूद महसूस होगा तेज डाउनशिफ्टिंग पर रियर व्हील हॉप कम होगा ट्रैफिक में चलाते वक्त हाथों पर कम थकान रॉयल एनफील्ड यह फीचर Hunter 350 और Meteor 350 जैसी मोटरसाइकिल में पहले ही दे चुकी है।

यह भी पढ़ें - Delhi BS3 Cars: दिल्ली में 15 साल पुरानी बीएस-3 पेट्रोल कार, स्क्रैप कराएं या ईवी में बदलें? जानें सही विकल्प

चार्जिंग और डेली यूज के लिए क्या बदला गया है?

USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट को अपग्रेड किया गया है अब यह पहले से तेज चार्जिंग सपोर्ट करता है मोबाइल और अन्य जरूरी डिवाइसेज के लिए ज्यादा उपयोगी
यह भी पढ़ें - EV Charging Tips: इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करते समय किन बातों का ख्याल रखना है जरूरी? जानें पांच जरूरी सावधानियां

2026 Royal Enfield Goan Classic 350 Motorcycle Launched Know Price Features Specifications

2026 Royal Enfield Goan Classic 350 - फोटो : Royal Enfield इंजन और परफॉर्मेंस में क्या कोई बदलाव हुआ है? इंजन सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 349cc, एयर-ऑयल कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन पावर: 6,100 rpm पर 20.2 bhp टॉर्क: 4,000 rpm पर 27 Nm 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यूनिंग पूरी तरह रिलैक्स्ड राइडिंग के लिए यह इंजन तेज रफ्तार के बजाय स्मूद और स्थिर परफॉर्मेंस पर फोकस करता है, जो शहर और हाईवे दोनों के लिए उपयुक्त है।

यह भी पढ़ें - Flush Door Handles: क्या फ्लश डोर हैंडल बन रहे हैं जानलेवा? अमेरिकी संसद में कार सुरक्षा को लेकर नया कानून पेश

डिजाइन में क्या कुछ बदला है या सब पहले जैसा ही है?

डिजाइन के मामले में गोअन क्लासिक 350 पूरी तरह अपने बॉबर डीएनए पर कायम है। सिंगल-सीट लेआउट के साथ फ्लोटिंग राइडर सीट व्हाइटवॉल एज-टाइप एल्युमिनियम ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स चॉपर-स्टाइल फेंडर्स स्लैश-कट एग्जॉस्ट मिड-एप हैंडलबार इन सभी एलिमेंट्स की वजह से बाइक का कस्टम-इंस्पायर्ड लुक बना रहता है। लेकिन रोजमर्रा के इस्तेमाल में भी यह प्रैक्टिकल रहती है।

यह भी पढ़ें - Winter Riding Tips: सर्दियों में बाइक और ऑटो से सफर कैसे आसान बनाएं? ठंड से खुद को महफूज रखने के पांच असरदार टिप्स

2026 Royal Enfield Goan Classic 350 Motorcycle Launched Know Price Features Specifications

2026 Royal Enfield Goan Classic 350 - फोटो : Royal Enfield गोअन क्लासिक 350 किन ग्राहकों के लिए है?
2026 गोअन क्लासिक 350 उन राइडर्स के लिए है: जो यूनिक और स्टाइलिश मोटरसाइकिल चाहते हैं जिन्हें आरामदायक और शांत राइडिंग पसंद है जो परफॉर्मेंस से ज्यादा राइड कैरेक्टर और फील को अहमियत देते हैं
यह भी पढ़ें - Sunroof Cars: 2026 में ₹15 लाख से कम कीमत में सनरूफ वाली पांच बेहतरीन कारें, जानें क्या है खास 

यह भी पढ़ें - FASTag: फास्टैग वार्षिक पास को लेकर क्यों जारी की गई चेतावनी? धोखाधड़ी से बचने की अहम जानकारी 

View Original Source