Ruchika Jangid's Songs Rock - Etah News

Ruchika Jangid's Songs Rock - Etah News

एटा। शहर के सैनिक पड़ाव में चल रहे एटा महोत्सव में शनिवार की रात हरियाणवी नाइट में रुचिका जांगिड़ के गानों पर धमाल मचा। लोगों ने इसका खूब लुत्फ लिया। झुमका गिरा रे एटा के बाजार में गाकर रुचिका ने लोगों का दिल जीता। वहीं पंडाल में पीछे की ओर कुछ लोगों ने हंगामा भी किया और कुर्सियां फेंकीं। इन लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

रात 9 बजे मंच पर पहुंची रुचिका जांगिड़ ने अपने हिट हरियाणवी गानों को गाकर माहौल बनाया। गानों की धुनों पर दर्शक झूम उठे। रुचिका ने लोगों को अपनी जगह पर खड़े होकर डांस करने के लिए प्रोत्साहित किया जिसका दर्शकों ने मोबाइलों की फ्लैश लाइट जलाकर पूरा समर्थन किया। विज्ञापन विज्ञापन

बालम मेरो लियाओ फोरचूनर जी, ठंडो कोको कोला लायो, मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी, डीजे बजवा दुंगी, कोठे ऊपर कोठरी, पीया जी तेरी एक न मानूंगी आदि लोकप्रिय हरियाणवी के साथ ही पंजाबी और हिंदी गानों की प्रस्तुति देकर उन्होंने पूरे पंडाल को झूमने पर मजबूर कर दिया।

पंडाल में दर्शकों की इतनी भीड़ उमड़ी कि देर से पहुंचे लोगों को खड़े होने की जगह भी नसीब नहीं हुई। ऐसे में पीछे की ओर लोग रुचिका की एक झलक पाने के लिए कुर्सियों पर चढ़ने लगे। हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा तो भगदड़ मच गई जिसमें अफरातफरी के बीच कई लोगों ने कुर्सियां इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया। कई कुर्सियां टूट भी गईं। शराब के नशे में उत्पात मचा रहे तीन युवकों को पुलिस ने पकड़कर थाने भिजवाया।

View Original Source