Sagar News: Fake Representative Posing As Deputy Cm Held For Job Scam; Accused Duped Youths Of Lakhs Of Rupees - Madhya Pradesh News
विस्तार Follow Us
प्रदेश के सागर जिले की मोतीनगर थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने सरकारी नौकरी के नाम पर प्रदेश के दर्जनों युवाओं को लाखों रुपये का चूना लगाया है। आरोपी अमन पाठक खुद को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का प्रतिनिधि बताकर रसूख झाड़ता था। पुलिस ने उसे भोपाल के साकेत नगर से फिल्मी स्टाइल में जाल बिछाकर दबोचा है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
पुलिस जांच में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि अमन पाठक इंस्टाग्राम पर महिला के नाम से फर्जी आईडी चलाता था। वह नौकरी के विज्ञापन डालकर युवाओं को आकर्षित करता और फिर उनसे चैटिंग कर झांसे में लेता था। सागर के मकरोनिया, सिविल लाइन और मोतीनगर थानों में उसके खिलाफ कई शिकायतें लंबित थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: ऑनर किलिंग या...: खेत ले जाकर पिता ने विवाहिता बेटी के सीने पर दाग दी गोली, मां ने पुलिस को दी हत्या की खबर
आरोपी के पास से एक हुंडई वरना कार बरामद हुई है, जिस पर 'प्रतिनिधि उपमुख्यमंत्री' की नेम प्लेट लगी हुई थी। इतना ही नहीं वह खुद को विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक का रिश्तेदार बताकर भी लोगों पर रौब जमाता था ताकि कोई उसकी सत्यता पर शक न कर सके।
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक रणनीति अपनाई। पुलिस का एक जवान खुद नौकरी का इच्छुक बनकर अमन के संपर्क में आया। आरोपी ने जवान को पैसे लेकर भोपाल बुलाया और लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा। साइबर सेल ने जब लोकेशन ट्रेक की तो पता चला कि सभी नंबर एक ही फ्लैट से चल रहे हैं। जिसके बाद साकेत नगर स्थित फ्लैट पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एएसपी लोकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तारी के वक्त अमन के साथ एक युवती और कुछ अन्य युवक भी मौजूद थे। पुलिस को अंदेशा है कि यह एक बड़ा गिरोह हो सकता है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे ठगी के कई और बड़े मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking updates from India News and more headlines in Hindi.