Sagar: Widowson's Friend, Forced Door Open And Entered House; Strangled When She Resisted - Madhya Pradesh News

Sagar: Widowson's Friend, Forced Door Open And Entered House; Strangled When She Resisted - Madhya Pradesh News

विस्तार Follow Us

मध्य प्रदेश के सागर जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र से मानवता को झकझोर देने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। यहां एक 46 वर्षीय विधवा महिला के साथ उसी के बेटे के दोस्त ने दुष्कर्म किया। आरोपी ने रात के सन्नाटे का फायदा उठाकर घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया और विरोध करने पर महिला की जान लेने की कोशिश भी की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता के पति का कुछ समय पहले बीमारी के चलते निधन हो चुका है। महिला अपने बेटे के साथ रहती है। रविवार रात करीब 10 बजे वह भोजन करने के बाद सो गई थी। रात लगभग 12 बजे किसी ने दरवाजा खटखटाया। महिला को लगा कि उसका बेटा काम से लौट आया है, इसी विश्वास में उसने दरवाजा खोल दिया।

विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें- गुदड़ी के लाल कर गए कमाल, पार्क में बैठकर पढ़े और पा ली सरकारी नौकरी


दरवाजा खुलते ही सामने उसके बेटे का दोस्त हीरालाल खड़ा था। आरोप है कि हीरालाल ने महिला को धक्का देकर घर के अंदर गिरा दिया और दरवाजे की कुंडी लगा ली। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जब महिला ने खुद को बचाने की कोशिश की और शोर मचाने लगी, तो आरोपी ने उसका गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी। इस हमले में महिला के गले में गंभीर चोटें आई हैं और वह घटना के बाद से बेहद डरी-सहमी हुई है।

घटना के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर मोतीनगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि आरोपी हीरालाल का पीड़िता के घर पहले से आना-जाना था और वह उस पर गलत नजर रखता था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

View Original Source