Saharanpur:संरक्षित पशु के कटान पर पुलिस मुठभेड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो गोली लगने से घायल - Saharanpur: Police Encounter During Protected Animal Slaughter, Three Accused Arrested, Two Injured By Gunfire

Saharanpur:संरक्षित पशु के कटान पर पुलिस मुठभेड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो गोली लगने से घायल - Saharanpur: Police Encounter During Protected Animal Slaughter, Three Accused Arrested, Two Injured By Gunfire

विस्तार Follow Us

सहारनपुर जनपद के नागल थानाक्षेत्र में गांव शीतलाखेड़ा के जंगल में संरक्षित पशु के अवैध कटान की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। मौके पर पहुंची पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

फायरिंग के दौरान दो आरोपी घायल
मुठभेड़ में नन्हेड़ा बुड्ढाखेड़ा निवासी नौशाद और साधारणसिर निवासी शाहनवाज के पैर में गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए। दोनों को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विज्ञापन विज्ञापन

तीसरा आरोपी घेराबंदी कर गिरफ्तार
मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर भाग रहे पहाड़पुर निवासी नौशाद को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। इस तरह पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें: Saharanpur: अलीपुरा में किशोर की संदिग्ध मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला खून से लथपथ शव, हत्या का आरोप

हथियार और कटान का सामान बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक जिंदा संरक्षित पशु, दो मोटरसाइकिल, एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस और कटान में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं।

सीओ देवबंद अभितेष सिंह ने बताया कि बुधवार रात थाना प्रभारी राजकुमार चौहान और गांगनौली चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ शीतलाखेड़ा के पास हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान ईंख के खेत से संरक्षित पशु के कराहने की आवाज सुनाई दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
 
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

View Original Source