Saharanpur:सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा बुधवार, दो डिग्री दर्ज हुआ तापमान, सर्दी ने तोड़ा आठ साल का रिकॉर्ड - Saharanpur: Wednesday Was The Coldest Day Of The Season, Temperature Fell At Two Degrees

Saharanpur:सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा बुधवार, दो डिग्री दर्ज हुआ तापमान, सर्दी ने तोड़ा आठ साल का रिकॉर्ड - Saharanpur: Wednesday Was The Coldest Day Of The Season, Temperature Fell At Two Degrees

विस्तार Follow Us

बुधवार को न्यूनतम तापमान गिरकर दो डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। बीते आठ साल के 14 जनवरी के मौसम पर नजर डालें तो सर्दी ने आठ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अधिकतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस रहने के कारण बुधवार इस सीजन का अभी तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 

जनपद में पिछले चार दिन से सर्दी चरम पर है। कोहरे और शीतलहर के कारण लोगों के शरीर सुन्न पड़ रहे हैं। घुटनों तक पैर और हाथों में जैसे खून जमा जा रहा है। ऐसे में सर्दी से बचाव को लोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं। बुधवार की सुबह घना कोहरा रहा, जिसकी वजह से देहात में दृश्यता 60 से 70 मीटर तक रही। शहरी क्षेत्र में 100 मीटर तक देखा जा सकता था। उम्मीद थी कि दोपहर में कोहरा छट जाएगा, लेकिन कोहरा आसमान में तो चला गया, लेकिन छटा नहीं। इसकी वजह से दिनभर सर्दी का प्रकोप बना रहा। 
  विज्ञापन विज्ञापन

न्यूनतम तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट रही और वह अभी तक के सबसे कम स्तर 02 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। अधिकतम तापमान भी अभी तक के सबसे निचले स्तर 10 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। इसकी वजह से बुधवार सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा।
 

कई दिन तक ऐसे ही रह सकता है मौसम

मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिन तक मौसम के ऐसे ही बने रहने का अनुमान जताया है। तापमान में और गिरावट आ सकती है। यानी जनपदवासियों को अभी कुछ दिन और सर्दी के प्रकोप को झेलना होगा।
 

बीते 10 साल का 14 जनवरी का तापमान

वर्ष------न्यूनतम----अधिकतम
2026----02--------10
2025----09--------23
2024----2.5-------13.2
2023----11.8------17.5
2022----08.8------16.5
2021----03--------18.5
2020----07--------16
2019----03--------20
2018----04--------19
2017----0.4--------11
 

बीते सात दिन का तापमान

तिथि------न्यूनतम---अधिकतम
14 जनवरी---02------10
13 जनवरी---3.5------13.5
12 जनवरी---3.5------11.5
11 जनवरी---04-------12
10 जनवरी---06-------17
09 जनवरी---4.5------15.5
08 जनवरी---05-------16
 

View Original Source