Saharsa Crime: Bloody Clash Over Children's Dispute, Elderly Woman Beaten To Death With Sticks - Bihar News - Bihar Crime:बच्चों के विवाद में खूनी खेल, बुजुर्ग महिला की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या; परिजनों में मचा कोहराम

Saharsa Crime: Bloody Clash Over Children's Dispute, Elderly Woman Beaten To Death With Sticks - Bihar News - Bihar Crime:बच्चों के विवाद में खूनी खेल, बुजुर्ग महिला की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या; परिजनों में मचा कोहराम

विस्तार Follow Us

सहरसा में बच्चों के खेल-खेल में हुए मामूली विवाद ने भयानक रूप ले लिया। जिले के महिषी थाना क्षेत्र में बच्चों के झगड़े में बीच-बचाव करने गई एक बुजुर्ग महिला की पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। शनिवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, घटना महिषी थाना क्षेत्र के सरोनी वार्ड नंबर-2 की है। मृतका की पहचान गोरेलाल चौपाल की 65 वर्षीय पत्नी मन्नका देवी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि गोरेलाल चौपाल का पोता और पड़ोस में रहने वाले दिनेश राम का बच्चा घर के पास खेल रहे थे। इसी दौरान दोनों बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। विज्ञापन विज्ञापन

बीच-बचाव करने के दौरान गई जान
बच्चों का विवाद बढ़ता देख घर के बड़े बुजुर्ग मामले को शांत कराने पहुंचे। आरोप है कि जैसे ही मन्नका देवी बीच-बचाव करने गईं, पड़ोसी दिनेश राम और उनके परिवार वालों ने उन पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में वह बुरी तरह जख्मी हो गईं। आनन-फानन में परिजन उन्हें इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- Bihar: निजी अस्पताल पर सड़क हादसे में घायल युवक का पैर काटने का आरोप, पैसे वसूलने के लिए 13 दिन तक बनाया बंधक

पुलिस कर रही जांच
बुजुर्ग महिला की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है। महिषी थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और पुलिस तहकीकात में जुटी है। उन्होंने कहा कि मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking headlines from India News and more reports in Hindi.

View Original Source