Saharsa Crime: Hawker Shot Dead For Rs 500, Robbers Showed No Mercy Even After Looting Him - Bihar News
विस्तार Follow Us
बिहार के सहरसा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जिले के बलवाहाट थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह बिस्किट बेचकर पेट पालने वाले एक फेरीवाले को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। घटना बलवाहाट थाना क्षेत्र के करुआ मंदिर के पास की है। गोली लगने से घायल शख्स को पुलिस ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
क्या है पूरा मामला?
जख्मी की पहचान सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद उत्तरी पंचायत निवासी 50 वर्षीय मो. मुजाहिद के रूप में हुई है। अस्पताल में दर्द से कराहते मुजाहिद ने बताया कि वह हर दिन की तरह बुधवार को भी साइकिल पर बिस्किट लादकर गांव-गांव बेचने निकला था। इसी दौरान बलवाहाट थाना क्षेत्र में करुआ मंदिर के समीप दो अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने उससे पैसे की मांग की। मुजाहिद के मुताबिक, बदमाशों ने उससे 500 रुपये मांगे। जान के डर से उसने पैसे दे भी दिए, लेकिन पैसे लेने के बाद भी बदमाशों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें- पूर्णिया गैंगरेप कांड: IG के निर्देश पर एक्शन मोड में पुलिस, इरफान समेत तीन दरिंदे गिरफ्तार; बाकी की तलाश जारी
मौके से खोखा बरामद, जांच में जुटी पुलिस
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बलवाहाट थानाध्यक्ष राजू कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने खून से लथपथ मुजाहिद को अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान घटना की सूचना पर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर भी घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking headlines from India News and more reports in Hindi.