व्हील चेयर पर अक्षय कुमार के शो के सेट पर पहुंचे साजिद खान, एक्सीडेंट के बाद पहली बार आए नजर; दी हेल्थ अपडेट - Sajid Khan Reach On The Set Of Akshay Kumar Reality Show Wheel Of Fortune On Wheelchair After Accident
विस्तार Follow Us
निर्माता-निर्देशक और फराह खान के भाई साजिद खान एक्सीडेंट के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए। साजिद खान कुछ दिन पहले एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे। जहां उनके पैर में गंभीर चोट आई थी और उसकी सर्जरी भी करनी पड़ी थी। अब इस घटना के बाद साजिद खान पहली बार सामने आए, इस दौरान साजिद व्हीलचेयर पर नजर आए। उन्होंने पैपराजी को पोज देते हुए अपना हेल्थ अपडेट भी साझा किया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' के सेट पर पहुंचे साजिद
सोशल मीडिया पर साजिद खान का वीडियो वायरल है। इसमें साजिद खान व्हीलचेयर पर नजर आ रहे हैं और उनके पैरों में सर्जरी के बाद बैंड बंधा नजर आ रहा है। साजिद अक्षय कुमार के आगामी रियलिटी शो 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' के सेट पर पहुंचे। इसी दौरान कैमरे के सामने पोज देते हुए जब पैप्स ने उनसे पूछा कैसे हो? तो इस पर निर्देशक ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ‘दिख नहीं रहा है तुझे कैसा हूं। ये कोई पूछने की बात है कैसा हूं। एक्सीडेंट हो गया यार, ये टांग में सर्जरी हुई है, ये टांग फ्रैक्चर हो गई है।’ इसके बाद पैप्स उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
दिसंबर के अंत में हुआ था एक्सीडेंट
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2025 के अंत में मुंबई में एकता कपूर के सेट पर साजिद का एक्सीडेंट हो गया था। उनकी सर्जरी हुई। सर्जरी के बाद उनकी बहन फराह खान ने इंस्टाग्राम पर फैंस को अपडेट देते हुए बताया था कि सर्जरी हो गई है, अब वह बिल्कुल ठीक हैं। अब पहली बार साजिद इस एक्सीडेंट के बाद मीडिया के सामने आए हैं।
यह खबर भी पढ़ेंः अल्लू अर्जुन ने जापानी में बोला ‘पुष्पा 2’ का डायलॉग, टोक्यो में फिल्म की प्रीमियर पर साथ दिखीं रश्मिका मंदाना
लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं साजिद खान
साजिद खान लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं। उन्होंने आखिरी बार साल 2014 में आई फिल्म ‘हमशकल्स’ का निर्देशन किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म में सैफ अली खान, रितेश देशमुख और राम कपूर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे। इसके बाद ऐसी चर्चाएं थीं कि साजिद खान ‘हाउसफुल 4’ का निर्देशन कर रहे हैं, लेकिन बाद में उन्हें हटा दिया गया और फिल्म का निर्देशन फरहाज सामजी ने किया।