Salman Khan:सलमान खान ने किसे बताया अपना सुख? डोले-शोले दिखाते हुए भाईजान ने शेयर कीं झक्कास तस्वीरें - Battle Of Galwan Star Salman Khan Flaunts His Fitness In Recent Photos Netizens Reacts On Actor Transformation

Salman Khan:सलमान खान ने किसे बताया अपना सुख? डोले-शोले दिखाते हुए भाईजान ने शेयर कीं झक्कास तस्वीरें - Battle Of Galwan Star Salman Khan Flaunts His Fitness In Recent Photos Netizens Reacts On Actor Transformation

विस्तार Follow Us

सलमान खान 60 साल के हो गए हैं। मगर, अभिनेता के लुक और फिटनेस से उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है। इसके लिए वे घंटों जिम में बिताते हैं। आज रविवार को भाईजान ने एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। साथ ही अपने सुख का जिक्र किया है। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

क्या है सलमान खान का सुख?
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने दो तस्वीरें साझा की हैं। वे हाफ पैंट और बनियान पहने दिख रहे हैं। गले में चेन है और माथे पर साफा बंधा है। वे एक पार्क में बैठे दिख रहे हैं। साथ में उनका पैट डॉग है। इस फोटो के साथ सलमान खान ने लिखा है, 'मेरा सुख'। विज्ञापन विज्ञापन
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)


Battle Of Galwan star Salman Khan Flaunts his Fitness in recent photos Netizens Reacts On actor transformation

पालतू कुत्ते 'माय सुख' के साथ सलमान खान - फोटो : इंस्टाग्राम

माईसन और माईजान के बाद सलमान के लाडले बने माईसुख
सलमान खान को कुत्ते पालने का शौक है। उनके पास अलग-अलग नस्ल के कुत्ते रहे हैं, जिन पर वे मोटी रकम खर्च कर देते हैं। सलमान खान के पास पहले दो कुत्ते 'माइसन' और 'माइजान' थे, जिनको वे बहुत प्यार करते थे। दोनों के नाम से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्टर अपने दोनों कुत्तों को किस हद तक चाहते थे। हालांकि, 'माइसन' और 'माइजान' अब इस दुनिया में नहीं हैं। सलमान खान के पास अब 'मायसुख' है। 

View Original Source