सलमान खान के परिवार में आया नया सदस्य, इंटेंस लुक के साथ दिया पोज और कहा- मेरा सुख - salman khan share innovative furry friend pet dog photos says my sukh

सलमान खान के परिवार में आया नया सदस्य, इंटेंस लुक के साथ दिया पोज और कहा- मेरा सुख - salman khan share innovative furry friend pet dog photos says my sukh

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जानवरों से बेहद प्यार है। उन्होंने कई विदेशी नस्ल के कुत्ते पाले हैं, जिनके नाम सन, जान, सेंट और वीर रखे। एक कुत्ते की पिछले साल 2025 में मौत भी हो चुकी है, जिसका नाम टोरो था। अब वह नए साल के दूसरे हफ्ते में एक ने पालतू कुत्ते के साथ दिखाई दिए। उसकी फोटो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की और उसका नाम सुख रखा।

सलमान खान ने अपने पालतू कुत्ते के साथ दो फोटो पोस्ट की हैं। पहली फोटो में वह अपने कुत्ते के साथ पोज दे रहे हैं और दूसरी में उसे गले लगाए हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान एक्टर के घुटने पर कीचड़ भी लगा हुआ है। कैप्शन में लिखा- मेरा सुख। इसके ब्रीड का नाम chow chow बताया जा रहा है।

सलमान खान के पास विदेशी नस्ल के कुत्ते

सलमान ने बीते वर्षों में कई ब्रीड के कुत्ते पाले हैं और मुंबई वाले घर से लेकर पनवेल वाले फार्महाउस से उनकी फोटोज पोस्ट करते रहते हैं। उनके पास नेपोलिटन मास्टिफस, सेंट बर्नार्ड, फ्रेंच मास्टिफ ब्रीड के कुत्ते हैं। इसके अलावा, कुछ रेस्क्यू डॉग्स भी हैं। इसके अलावा, उनके फार्महाउस पर कुछ और भी जानवर हैं, जिनकी वहां पर देखभाल की जाती है।

सलमान खान की आने वाली फिल्म

सलान खान को आखिरी बार फिल्म 'सिकंदर' में देखा गया था, जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी। अब वह 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे। जिसके टीजर के सामने आने के बाद लोगों ने उनके अभिनय की आलोचना भी की थी। फिल्म 17 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। अपूर्व लाखिया की डायरेक्टेड मूवी में एक्टर के अपोजिट चित्रांगदा सिंह होंगी।

View Original Source