Salumbar News: Police Seize 80 Tons Of Illegal Gravel In Aravalli; Tractor Impounded, One Detained - Rajasthan News
विस्तार Follow Us
सलूंबर क्षेत्र में अरावली पर्वतमाला के आसपास लगातार बढ़ रहे अवैध बजरी खनन और भंडारण पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर करीब 80 टन से अधिक बजरी जब्त की, वहीं एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित एक युवक को हिरासत में लिया गया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
सलूंबर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव ने बताया कि अरावली क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एएसपी रतन चावला और डिप्टी एसपी हेरम्ब जोशी के निर्देशन में गीगला थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए कोटा गांव के पास देवीलाल पटेल के खेत में अवैध रूप से भंडारित 80 टन बजरी पकड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Kota News: हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पहुंची पुलिस पर फायरिंग, दोनों तरफ से चली गोलियां, कार छोड़कर भागा आरोपी
खनन विभाग के सहायक अभियंता गोपाल डांगी ने थाने में रिपोर्ट दी कि उक्त स्थान पर विभाग की ओर से कोई खनन पट्टा स्वीकृत नहीं किया गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बजरी का खनन और भंडारण पूरी तरह अवैध है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मौके का नक्शा तैयार कराने के लिए हल्का पटवारी को निर्देश दिए और मामला दर्ज किया।पुलिस ने इस प्रकरण में धारा 303 (2) बीएनएस 2023, धारा 4/21 एमएमडीआर एक्ट 1957 और धारा 54/60 एमएमसीआर के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
सेमारी थाना क्षेत्र में भी कार्रवाई
इसी अभियान के तहत सेमारी थाना पुलिस ने भी अवैध बजरी खनन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की। थानाधिकारी गोपालकृष्ण परमार के नेतृत्व में टीम लाम्बा पिपला, बागथला, गोपालपुर और चन्दोडा की ओर सघन तलाशी अभियान चलाती हुई गोमती नदी क्षेत्र में पहुंची। यहां नदी के पेटे में एक ट्रैक्टर में अवैध रूप से बजरी भरी जा रही थी।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके से आरोपी कानुराम मीणा, निवासी गुडियावाडा, चन्दोडा को पकड़ लिया। पूछताछ में वह बजरी खनन के लिए कोई लाइसेंस या वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाने में जब्त कर दिया।

जब्त की गई ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ गिरफ्तार आरोपी