Sambhal:हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर खेत में गिरा, फसल की रखवाली कर रहे किसान की करंट लगने से मौत - Sambhal: High-tension Power Line Snapped And Fell Into Field, Death Farmer Who Was Electrocuted
विस्तार Follow Us
गुन्नौर क्षेत्र के गांव सैजना मुस्लिम में शनिवार को फसल की रखवाली कर रहे किसान भूरे सिंह (55) की खेत में टूट कर गिरे हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
किसान भूरे सिंह का गांव से चार किलोमीटर की दूरी पर खेत है। इसमें सरसों की फसल लगी है। सुबह चार बजे वह खेत पर बने मचान पर सो रहे थे। उसी समय मचान के पास से होकर जा रही हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर खेत पर बनी तारकशी के ऊपर जा गिरा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे तारकशी में करंट दौड़ गया और घास फूस में आग लग गई। आग जलने की आवाज सुन कर किसान की आंख खुल गई। वह मचान से नीचे उतर कर आए। इसी दौरान उनका हाथ तारकशी से टच हो गया।
जिससे करंट की चपेट में आकर किसान भूरे सिंह की तड़प कर मौत हो गई। सूचना पाकर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पता लगने पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जानकारी ली और शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।