Samriddhi Yatra: Cm Nitish Kumar Lays Foundation Stone For 41 Development Schemes, Inaugurates 26 In Sitamarhi - Bihar News

Samriddhi Yatra: Cm Nitish Kumar Lays Foundation Stone For 41 Development Schemes, Inaugurates 26 In Sitamarhi - Bihar News

विस्तार Follow Us

समृद्धि यात्रा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को सीतामढ़ी जिले को विकास की कई बड़ी सौगातें दीं। बेलसंड प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 346 करोड़ रुपये की लागत से 41 योजनाओं का शिलान्यास तथा 208.12 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हो चुकी 26 योजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिले में चल रही विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा, निरीक्षण और जनसंवाद भी किया गया। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 
हेलीकॉप्टर से बेलसंड पहुंचे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से हेलीकॉप्टर द्वारा बेलसंड पहुंचे। आगमन के बाद उन्होंने सबसे पहले बेलसंड–मीनापुर पथ के चंदौली घाट पर 7089.38 लाख रुपये की लागत से बने उच्चस्तरीय आरसीसी पुल एवं पहुंच पथ का उद्घाटन किया। यह पुल क्षेत्र के लोगों के लिए आवागमन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विज्ञापन विज्ञापन
 
तटबंध निरीक्षण और विद्यालय में उद्घाटन
पुल उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने बागमती तटबंध का निरीक्षण किया। इसके उपरांत वे चंदौली स्थित हितनारायण उच्च विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पर्यावरण आधारित नक्षत्र वाटिका और आधुनिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया। विद्यालय परिसर में विकास और शिक्षा से जुड़े नवाचारों को देखकर मुख्यमंत्री ने संतोष व्यक्त किया।
 
योजनाओं का सामूहिक शिलान्यास और उद्घाटन
इसी विद्यालय परिसर से मुख्यमंत्री ने जिले की विभिन्न योजनाओं का समेकित रूप से शिलान्यास और उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉलों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और लाभुकों से संवाद कर जमीनी हकीकत को समझा। इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल, भवन निर्माण और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं पर विशेष जोर दिया गया।

सभा स्थल को तस्वीर
 
ऑनलाइन शिक्षा पहल की सराहना
समृद्धि यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने सीतामढ़ी में संचालित बोधायन ऑनलाइन लाइव क्लासेस का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी रिची पांडेय की पहल पर शुरू की गई इस योजना के तहत प्रतिभावान शिक्षक माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन लाइव पढ़ाई करा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इसकी उपयोगिता और प्रभावशीलता की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

पढ़ें- बिहार में अपराधी बेखौफ: युवक की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी पकड़े; सुबह तड़के गोलियों की गूंज से फैली दहशत
 

 

Samriddhi Yatra: CM Nitish Kumar Lays Foundation Stone for 41 Development Schemes, Inaugurates 26 in Sitamarhi

सभा स्थल में मौजूद लोग - फोटो : अमर उजाला

विभागवार योजनाओं का विवरण
शिलान्यास के अंतर्गत भवन निर्माण विभाग की 321.93 करोड़ रुपये की 37 योजनाएं, स्वास्थ्य विभाग की 6.30 करोड़ की एक योजना, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की 8.85 करोड़ की एक योजना, पुल निर्माण निगम की 7.85 करोड़ की एक योजना तथा एलएईओ पुपरी की 1.7 करोड़ रुपये की एक योजना शामिल रहीं। वहीं उद्घाटन के तहत पुल निर्माण निगम की 80.44 करोड़ की दो योजनाएं, स्वास्थ्य विभाग की 2.55 करोड़ की पांच योजनाएं तथा पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण निगम और पुलिस भवन निर्माण निगम की कई योजनाओं का लोकार्पण किया गया।
 
चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम स्थल से लेकर प्रमुख चौक-चौराहों तक दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती रही। डीएम रिची पांडेय और एसपी अमित रंजन ने कार्यक्रम से पहले अधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग कर सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। प्रवेश से पहले लोगों की गहन जांच की गई और स्वान दस्ता, मेटल डिटेक्टर, वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी गई।

 

 

View Original Source