सैमसंग का ‘हीरो’ और ऐपल का ‘बरगंडी’, प्रीमियम स्मार्टफोन इतने रंगीन क्यों हो रहे? - samsung hero apple burgundy why premium smartphones going so colourful inside story
स्मार्टफोन कंपनियों ने प्रीमियम कैटिगरी में एक नई जंग छेड़ दी है। कुछ साल पहले तक महंगे स्मार्टफोन्स के कलर्स काफी लाइट होते थे और एक स्टैंडर्ड को फॉलो करते थे लेकिन अब उनमें रंगीनियत सवार है। iphone 17 Pro Max के ऑरेंज कलर वेरिएंट जिसे बहुत से लोग ‘भगवा’ कलर भी कहते हैं, उसने एंड्रॉयड मेकर्स को भी सोचने पर मजबूर किया है। अब तमाम स्मार्टफोन कंपनियां, नए-नए कलर वेरिएंट और चटख रंगों की तरफ जा रही हैं। अपकमिंग Samsung Galaxy S26 सीरीज में नए ‘हीरो’ कलर की एंट्री होने की बात सामने आई है। आइए समझते हैं कि आखिर क्यों प्रीमियम स्मार्टफोन इतने रंगीन हो रहे हैं?
Apple ने जगाई सनसनी
प्रीमियम स्मार्टफोन्स का मार्केट कुछ साल से फीचर पर फोकस्ड हो गया है। डिजाइन के स्तर पर कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला। सैमसंग गैलेक्सी S सीरीज का डिजाइन बहुत अपग्रेड नहीं हुआ। ऐसे में पिछले साल ऐपल ने सनसनी मचाई और कैमरा मॉड्यूल में थोड़ा बदलाव करके नए कलर वेरिएंट से लोगों का ध्यान खींचा।
पूरी आईफोन 17 सीरीज में सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी, ऑरेंज कलर वेरिएंट ने, जो खरीदा भी खूब गया। ये और बात है कि तमाम लोगों ने उसकी आलोचना की और प्रीमियम कैटिगरी के मुताबिक नहीं माना। लेकिन ऐपल, ग्राहकों की नब्ज पकड़ने में कामयाब रही। इसी वजह से अब बाकी कंपनियां भी प्रीमियम कैटिगरी में नए कलर वेरिएंट पेश कर रही हैं।
ब्लैक एंड वाइट से रेड और ऑरेंज की तरफ
पिछले साल तक सैमसंग और ऐपल के प्रीमियम स्मार्टफोन्स में ब्लैक कलर, वाइट कलर, ब्लू कलर्स के साथ कुछेक लाइट कलर्स लॉन्च होते थे। भगवा कलर की लोकप्रियता ने इस ट्रेंड को नई दिशा में मोड़ा है। चीनी एंड्रॉयड मेकर्स बहुत गंभीर हो गए हैं। Oppo Find X9 सीरीज में आया वेलवेट रेड कलर मॉडल और Vivo X300 सीरीज के कलर्स इसका ताजा उदाहरण हैं। ना सिर्फ प्रीमियम बल्कि मिड प्रीमियम और मिड रेंज स्मार्टफोन्स में भी चटख कलर्स का काम्बो जल्द देखने को मिल सकता है।
iphone 18 सीरीज में दिखेंगे नए रंग!
रिपोर्टों पर भराेसा करें तो इस साल आने वाली iphone 18 सीरीज में ऐपल और भी नए कलर्स पेश कर सकती है। इनमें बरगंडी और कॉफी कलर की सबसे ज्यादा चर्चा है। दोनों ही डार्क कलर हैं और दर्शाते हैं कि कंपनियां अब प्रीमियम स्मार्टफोन्स को लीक से हटकर दिखाना चाहती हैं। वह डार्क कलर्स के साथ इस मार्केट को नई दिशा में मोड़ रही हैं। इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि डिजाइन के स्तर पर कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, इसलिए कलर्स के साथ ग्राहकों को ताजगी का एहसास कराया जा रहा है।
Samsung S26 सीरीज में आ सकता है ‘हीरो’ कलर
सैम मोबाइल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग की अपकमिंग गैलेक्सी एस26 सीरीज के अल्ट्रा मॉडल में नया कलर वेरिएंट आ सकता है। कहा जा रहा है कि इस बार ‘हीरो कलर’ मुख्य आकर्षण होगा। हालांकि ऑरेंज कलर को लेकर जानकारी नहीं आई है। पहले कहा जा रहा था कि S26 अल्ट्रा में भी ऑरेंज कलर आ सकता है, लेकिन अभी यह कन्फर्म नहीं है। वहीं, हीरो कलर को लेकर बताया जाता है कि वह बैंगनी यानी वॉयलेट होगा। माना जा रहा है कि वॉयलेट कलर, ग्राहकों को पसंद आ सकता है। कुछ एक्सपर्ट का यह भी कहना कि सैमसंग एस26 अल्ट्रा में ऑरेंज कलर को एक्सक्लूसिव तौर पर पेश किया जा सकता है।
नोट : आईफोन 17 सीरीज के मॉडल को छोड़कर सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं। X/@theonecid, X/@swiggah1, X/@TheGalox_ से ली गई है। एनबीटी इनकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।