Samudayik Policing - Chhattisgarh News - Rajnandgaon:मोहला-मानपुर-अंबागढ़ में सामुदायिक पुलिसिंग, ग्रामीणों से जुड़ाव का प्रयास,एसपी ने किया संवाद
विस्तार Follow Us
नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के घोर नक्सल प्रभावित गांवों में सामुदायिक पुलिसिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों के साथ पुलिस का विश्वास मजबूत करना है। अभियान के तहत, सार्वजनिक कार्यक्रमों में उपयोग के लिए ग्रामीणों को बर्तनों के सेट भेंट किए गए। साथ ही, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के स्कूली बच्चों को खेल सामग्री वितरित कर उनके सर्वांगीण विकास पर जोर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने स्वयं गांवों का दौरा कर लोगों से संवाद किया और विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
पुलिस अधीक्षक का संवाद और सहयोग
जिला पुलिस मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी की ओर से थाना मानपुर क्षेत्र के ग्राम मिचगांव, मारकेली और कोंडे में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक वाई.पी. सिंह ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने सार्वजनिक आयोजनों के लिए भोजन परोसने हेतु बर्तनों के सेट भेंट किए। साथ ही, पुलिस अधीक्षक ने राज्य सरकार की नक्सल आत्मसमर्पण नीति की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण आईटीबीपी कैंप, थाना, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय और राजनांदगांव स्थित आईजी कार्यालय जैसे किसी भी स्थान पर किया जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि किसी भी समस्या के लिए वे बिना भय के नजदीकी सुरक्षा कैंप में तैनात अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं, क्योंकि पुलिस हर संभव सहायता के लिए तत्पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्चों को प्रोत्साहन और ग्रामीणों की सराहना
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत, पुलिस दल स्कूल के बच्चों के बीच पहुंचा और उन्हें खेल सामग्री वितरित की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पढ़ाई के साथ-साथ खेल के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल से समग्र विकास होता है। ग्रामीणों ने पुलिस के इस मानवीय प्रयास और विश्वास निर्माण की पहल की सराहना की। कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक भुनेश्वर कश्यप, थाना प्रभारी मानपुर निरीक्षक बृजेश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अभियान से क्षेत्र में पुलिस और जनता के बीच सकारात्मक संबंध स्थापित होने की उम्मीद है।