Sanjeevani Sahara Committee Celebrated Its Foundation Day In Rohru - Rampur Bushahar News
रोहड़ू। उपमंडल रोहड़ू क्षेत्र में संजीवनी सहारा समिति ने सोमवार को अपना 13 वां स्थापना दिवस मनाया। संजीवनी सहारा समिति की स्थापना वर्ष 2013 में रोहड़ू के समाजसेवियों ने की थी। अब समिति के साथ करीब 200 से अधिक सक्रिय सदस्य जुड़े हुए हैं। अब तक समिति की ओर से जनहित के विभिन्न कार्यों में लगभग 60 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है। समिति की ओर से किए गए प्रमुख कार्यों में पुलवामा हमले में शहीद तिलक राज के परिवार को करीब एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता, रामपुर बुशहर के समेज क्षेत्र में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करना शामिल है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में सहभागिता गौरवपूर्ण क्षण रहा है। समिति के अध्यक्ष गोपाल चौहान ने बताया कि संजीवनी सहारा समिति की ओर से सामाजिक और आर्थिक सेवा के कार्य भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष प्रेम ठाकुर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर (बंटी), सागर राठौर, रवि रावत, राजेश चौहान, दिग्विजय रौनी, राजन हारटा सहित धर्मेंद्र चौहान, अशोक डंडा, रोहित चौहान, अनिल कुठियाला, पवन मुल्टा, राजेश चौहान और बिट्टू सुमन विशेष रूप से मौजूद रहे।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं