Saptahik Love Rashifal:इस सप्ताह मेष, मिथुन और मकर राशि की लव लाइफ रहेगी खास, जानें साप्ताहिक लव राशिफल - Weekly Love Horoscope 19 To 25 January 2026 Lucky Zodiac Signs & Love Life Prediction

Saptahik Love Rashifal:इस सप्ताह मेष, मिथुन और मकर राशि की लव लाइफ रहेगी खास, जानें साप्ताहिक लव राशिफल - Weekly Love Horoscope 19 To 25 January 2026  Lucky Zodiac Signs & Love Life Prediction

{"_id":"696c81af904cfe5c97068c98","slug":"weekly-love-horoscope-19-to-25-january-2026-lucky-zodiac-signs-love-life-prediction-2026-01-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Saptahik Love Rashifal: इस सप्ताह मेष, मिथुन और मकर राशि की लव लाइफ रहेगी खास, जानें साप्ताहिक लव राशिफल","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}} Saptahik Love Rashifal: इस सप्ताह मेष, मिथुन और मकर राशि की लव लाइफ रहेगी खास, जानें साप्ताहिक लव राशिफल ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: श्वेता सिंह Updated Sun, 18 Jan 2026 12:29 PM IST सार

Saptahik Love Prediction: मकर राशि में सूर्य और शुक्र की युति से शुक्रादित्य योग बन रहा है, जिसे प्रेम और रिश्तों के लिए शुभ माना जाता है। इस सप्ताह लव लाइफ में सकारात्मकता देखने को मिल सकती है और कई लोगों के रिश्तों में नई ऊर्जा आएगी। भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा और पार्टनर के साथ समझ पहले से बेहतर हो सकती है।

विज्ञापन Weekly Love Horoscope 19 to 25 January 2026  Lucky Zodiac Signs & Love Life Prediction 1 of 13 साप्ताहिक लव राशिफल - फोटो : amar ujala Reactions 2

Link Copied

Weekly Love Prediction (19 January- 25 January): जनवरी के इस सप्ताह मकर राशि में सूर्य और शुक्र की युति एक विशेष शुभ योग को जन्म दे रही है, जिसे ज्योतिष में प्रेम और दांपत्य जीवन के लिए अत्यंत अनुकूल माना जाता है। यह संयोग रिश्तों में स्थिरता, आकर्षण और भावनात्मक संतुलन लाने वाला होता है। इसके प्रभाव से प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है, मान-सम्मान बढ़ता है और वैवाहिक सुख से जुड़े संकेत मजबूत होते हैं। कई लोगों के लिए यह समय दिल के मामलों में सकारात्मक बदलाव लेकर आ सकता है।

loader

Mangal Gochar 2026: मंगल ने की मकर में एंट्री, जानें किन राशियों को मिलेगी खुशियां और किसकी बढ़ेगी टेंशन
इस सप्ताह मेष, मिथुन सहित कई राशियों के प्रेम संबंधों में गहराई और स्पष्टता देखने को मिलेगी। जो लोग लंबे समय से रिश्ते में हैं, उनके बीच विश्वास और समझ और मजबूत हो सकती है। यदि किसी वजह से गलतफहमी या दूरी बनी हुई थी, तो उसे सुलझाने के अवसर मिलेंगे। विवाह योग्य जातकों के लिए अच्छे और स्थिर प्रस्ताव सामने आ सकते हैं, हालांकि इस दौरान स्वभाव में अहंकार या जल्दबाज़ी से बचना ज़रूरी होगा। आइए जानते हैं कि जनवरी का यह सप्ताह आपकी लव लाइफ को किस दिशा में ले जाएगा और सितारे आपके रिश्तों के बारे में क्या संकेत दे रहे हैं
Weekly Rashifal (19-25 Jan 2026): जानें कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए जनवरी का यह सप्ताह? Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं Weekly Love Horoscope 19 to 25 January 2026  Lucky Zodiac Signs & Love Life Prediction 2 of 13 साप्ताहिक लव राशिफल - फोटो : amar ujala

मेष साप्ताहिक लव राशिफल (Aries Weekly Love Prediction)
मेष राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत प्रेम संबंधों के लिहाज़ से थोड़ी चुनौतीपूर्ण रह सकती है। किसी बात को लेकर मन में भ्रम या असमंजस बना रह सकता है, जिससे आप थोड़ा असहज महसूस कर सकते हैं। ऐसे में खुलकर बातचीत करना सबसे बेहतर रास्ता रहेगा। सप्ताह के मध्य में रिश्ते को संभालने के लिए किए गए प्रयास रंग लाएंगे और स्थिति धीरे-धीरे बेहतर होगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा और रिश्ते में मजबूती महसूस होगी।

विज्ञापन विज्ञापन Weekly Love Horoscope 19 to 25 January 2026  Lucky Zodiac Signs & Love Life Prediction 3 of 13 साप्ताहिक लव राशिफल - फोटो : amar ujala

वृषभ साप्ताहिक लव राशिफल ( Taurus Weekly Love Prediction )
वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में अपनी लव लाइफ को लेकर थोड़ी बेचैनी या चिंता रह सकती है। किसी न किसी बात को लेकर मन परेशान रहेगा, जिससे आप भावनात्मक रूप से अस्थिर महसूस कर सकते हैं। इस दौरान धैर्य और संयम से काम लेना बेहद ज़रूरी होगा। सप्ताह के मध्य भाग में अहंकार से जुड़ी बातों से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा, क्योंकि छोटी-सी बात भी विवाद का रूप ले सकती है। समझदारी से लिए गए फैसले रिश्ते को बिगड़ने से बचा सकते हैं।

Weekly Love Horoscope 19 to 25 January 2026  Lucky Zodiac Signs & Love Life Prediction

4 of 13 साप्ताहिक लव राशिफल - फोटो : amar ujala

मिथुन साप्ताहिक लव राशिफल (Gemini Weekly Love Prediction)
मिथुन राशि के जातकों को प्रेम संबंधों में मनचाहा बदलाव पाने के लिए अभी थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है। चीज़ें आपकी अपेक्षा के अनुसार तुरंत नहीं होंगी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हालात खराब हैं। सप्ताह के मध्य में शांत मन से लिए गए निर्णय आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे और मानसिक शांति मिलेगी। सप्ताह के अंत तक समय अनुकूल होने लगेगा और पार्टनर के साथ आपसी प्रेम व समझ में वृद्धि होगी।

विज्ञापन Weekly Love Horoscope 19 to 25 January 2026  Lucky Zodiac Signs & Love Life Prediction 5 of 13 साप्ताहिक लव राशिफल - फोटो : amar ujala

कर्क साप्ताहिक लव राशिफल (Cancer Weekly Love Prediction)
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने प्रेम संबंधों को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की ज़रूरत है। भावनाओं में बहकर कोई भी बात कहने से बचें। यदि आपसी बातचीत के ज़रिए समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करेंगे, तो रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी। सप्ताह के मध्य भाग में तनाव बढ़ सकता है और मन थोड़ा अशांत रह सकता है। ऐसे समय में धैर्य रखना और पार्टनर को समझने की कोशिश करना ही सही रहेगा।

Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more updates in Hindi.

विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source